रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने स्कूलों के खोले जाने को लेकर स्पष्ट किया है कि अभी फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे। इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगे।
ज्ञात हो कि अनलॉक-5 में प्रवेश करने के साथ केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल खोलने और बंद रखने का अधिकार दे दिया है।
वहीं 15 अक्टूबर से स्कूल खोले की खबरों को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री श्री टेकाम ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूलों को खोलने के लिए पहले स्कूलों के प्रमुखों और बच्चों के अभिभावकों से सहमति ली जाएगी इसके बाद ही स्कूलों के खोलने पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगे।