Home छत्तीसगढ़ बकरकट्टा जंगल में पुलिस फोर्स को उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने...

बकरकट्टा जंगल में पुलिस फोर्स को उड़ाने की साजिश नाकाम, पुलिस ने बरामद किया पांच किलो की आईईडी

40
0


राजनांदगांव(दावा)।
जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के सघन नक्सल प्रभावित ग्राम कौरूवा के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच किलो के आईईडी को पुलिस फोर्स ने बरामद कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस फोर्स द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान आज उस समय एक और बड़ी सफलता मिली, जब डीआरजी राजनांदगांव प्रभारी उपनिरीक्षक ओमकार धर दीवान के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी, बीडीएस टीम राजनांदगांव छसबल एवं आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी ग्राम कौरुवा पहाड़ी दुतागढ़ की और सचिंग हेतु निकली थी।

सचिंग पार्टी द्वारा कौरूवा के जंगल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये 5 किलो के आईईडी को बरामद किया गया।
इसकी पुष्टि करते हुए एसपी डी. श्रवण ने बताया कि नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बम बिछाया गया था, जिसे समय रहते बरामद कर लिया गया। क्षेत्र में सघन सर्चिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here