राजनांदगाँव(दावा)। एसडीएम द्वारा राजनाँदगाँव जनपद की पंचायतों को निर्माण कार्य शुरू करने से पूर्व पंचायत को अनुमति लेने के आदेश के विरोध में सरपंच संघ ने आज अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और इस आदेश से अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का कार्य प्रशासन कर रहा है और यह आदेश केवल राजनांदगाँव जनपद में ही है।
सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा ने तहसीलदार से कहा यदि नियम बनाना है तो पूरे जिले में नियम लागू करें, राजनांदगांव जनपद में ही क्यों? प्रशासन के भेदभावपूर्ण व बिना कारण के कहीं भी कुछ भी नियम बनाना समझ से परे है। इस आदेश से सरपंचों को पटवारी को कार्यस्थल दिखाना होगा तथा राजस्व विभाग का चक्कर सरपंचों को लगाना होगा जो एक जनप्रतिनिधि तथा पंचायत का अपमान है। किस शासकीय स्थान पर क्या बनाना है, यह पंचायत तय करती है। इस आदेश से यह प्रतीत होता है कि अब कौन सा कार्य कहा करना है, ये पटवारी बतायेंगे, जो न्यायोचित नही है। अधिकारियों की मनमानी का भुगतान सरकार को भुगतना होगा।
श्री वर्मा ने बताया कि यदि आदेश निरस्त नहीं होता तो सभी सरपंच किसी भी प्रकार का सहयोग प्रशासन व सरकार को नही करेंगे तथा काम नहीं करते हुए अपनी मुहर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंप देंगे। ज्ञापन सौंपने जिला पंचायत सदस्य राजेश श्यामकर जनपद अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, सरपंच संघ अध्यक्ष नोमेश वर्मा,सचिव योगेश्वर निर्मलकर, कोषाध्यक्ष खेमदास साहू, सरपंच नवागांव मेघ ठाकुर,मोखला सरपंच अमरीका साहू, घनसू साहू, बोटेपार सरपंच उमराव वर्मा आदि उपस्थिति रहे।