Home छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्रों में राजनांदगांव पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट

सीमावर्ती क्षेत्रों में राजनांदगांव पुलिस और सुरक्षा बल अलर्ट

45
0


गढ़चिरौली की घटना के बाद किसी अनहोनी को लेकर सीमा क्षेत्र में सर्चिंग हुई तेज

राजनांदगांव (दावा)। जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कोसमी जंगल में रविवार को सुरक्षा बलों व नक्सलियों के मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया था। साथियों के मारे जाने से नक्सली बैखला हुए है।

सीमा क्षेत्र में किसी भी नक्सली वारदात को रोकने राजनांदगांव पुलिस व सुरक्षा बल के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट हो गई है और सर्चिंग तेज कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस व सुरक्षा बल द्वारा महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के सीमा से लगे थानों और फोर्स को अलर्ट रहने निर्देश जारी किया है। फोर्स व पुलिस द्वारा सीमा से लगे मानपुर-मोहला, मदनवाड़ा और गातापार क्षेत्र में जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है।

सभी मारे गए नक्सलियों के शव बरामद
गौरतलब है कि गढ़चिरौली पुलिस व फोर्स के जवान रविवार को सर्चिंग में निकले थे। इस दौरान कोसमी जगंल में नक्सलियों द्वारा जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी गई। फोर्स के जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई। इस दौरान 5 वर्दीधारी नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में ४ महिला व १ पुरुष शामिल है। गढ़चिरौली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए सभी 5 नक्सलियों के शव बरामद कर ली गई है। वहीं घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में नक्सलियों का सामान व साहित्य भी बरामद हुई है। गढ़चिरौली पुलिस भी क्षेत्र में अलर्ट हो गई है और सर्चिंग तेज कर दी है।

गढ़चिरौली की घटना के बाद किसी भी तरह की नक्सली उत्पात को रोकने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाकर सर्चिग तेज कर दी गई है। नक्सलियों के किसी भी हरकत का मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।
– डी. श्रवण कुमार,
एसपी राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here