घर पहुंच सेवा से होगी सामानों की सप्लाई
राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ सहित राजनांदगांव जिले में लगातार कोरोना संक्रमितो की संख्या फिर एक बार बढ़ती नजर आ रही है। लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए नगर निगम क्षेत्र के 10 क्षेत्रो को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराने की बात भी कही जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में फिर एक बार कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। जिसको देखते हुए नगर निगम के 10 क्षेत्र बसन्तपुर, कौरीनभाठा, नंदई चौक, गौरी नगर, चिखली, भरका पारा, विवेकानंद नगर, तुलसीपुर, कैलाश नगर तथा बजरंगपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में लगभग 127 मरीज पाए गए हैं। जिसके चलते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। क्षेत्र में आने वाली सभी व्यवसायिक दुकाने बंद रहेगी। आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य वस्तुओं कि घर पहुंच सेवा ही की जा सकेगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के 10 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है । यहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।