Home छत्तीसगढ़ स्कूटी सवार युवतियों को ट्रक ने रौंदा, एक मृत

स्कूटी सवार युवतियों को ट्रक ने रौंदा, एक मृत

52
0


अशोका बिल्डकॉन की लापरवाही से हाइवे में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाएं

राजनांदगांव (दावा)। नेशनल हाइवे में राजा भानपुरी के पास सडक़ क्रास कर रही स्कूटी सवार दो युवतियों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। घटना में एक युवती की मौत हो गई है। वहीं दूसरी युवती गंभीर रुप से घायल है। घायल युवती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजा भानपुरी निवासी 17 वर्षीय चांदनी पिता नरेश साहू और 18 वर्षीय नित्री पिता देवेन्द्र साहू स्कूटी में पेट्रोल डलाने आई थी। वापस लौटते समय किरगी क्रासिंग के पास तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवतियों को रौद दिया। घटना में चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नित्री गंभीर रुप से घायल है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
लापरवाही से डेंजर जोन बना क्रासिंग
गौरतलब है कि अशोका बिल्डकॉन की लापरवाही के चलते इन दिनों फोरलेन में सडक़ हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खासकर उन जगहों पर जहां हाईवे के दोनों ओर गांंव बसे है। सडक़ क्रास करते समय अक्सर ग्रामीण सडक़ हादसे का शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक डेंजर स्पॉट बन चुका है। जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर ग्राम राजा भानपुरी। यहां रोड पार करते हुए आए दिन हादसे होते रहते है। क्योंकि इस गांव के ग्रामीणों को सडक़ क्रास करने के लिए उचित व्यवस्था मुहैया नहीं कराई गई है। स्ट्रीट लाइट के अभाव में रात में और खतरा बढ़ जाता है।

सडक़ के बीच लगाए गए पौधों की कटाई नहीं
मिली जानकारी के अनुसार अशोका बिल्डकॉन द्वारा सडक़ के बीच लगाए गए पौधों की कटाई नहीं की जाती। जिसके कारण सडक़ पार करते समय आने वाले वाहनों का अंदेशा नही हो पाता जिसके चलते आये दिन यहां दुर्घटना हो रही है। वहीं नेशनल हाइवे के दोनों ओर सडक़ के बीच में या सडक़ के किनारे स्ट्रीट लाइट भी नहीं लगाई गई है, जिससे भी हादसे का खतरा बना हुआ है। निर्माण कंपनी से कई बार शिकायत करने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

निर्माण के तहत तोड़ी गई नालियों का निर्माण अभी तक अधूरा
फोरलेन निर्माण के वक्त सडक़ किनारे बनी नालियों को तोड़ा गया था, निर्माण पूर्ण होने के इतने साल गुजर गए, लेकिन कंपनी ने अभी तक नालियों का निर्माण नहीं कराया है। सडक़ किनारे अधूरी नालियां भी दुर्घटना का कारण बन रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here