Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : तहसीलदार को धमकाने वाली महिला को जेल

बड़ी खबर : तहसीलदार को धमकाने वाली महिला को जेल

44
0


मोहला तहसीलदार की शिकायत पर कार्रवाई

राजनांदगांव (दावा)। जिले के मोहला तहसीलदार को धमकाने एक महिला द्वारा धमकाने का मामला सामने आया था। तहसीलदार द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई थी। आदालती आदेश के बाद पुलिस उक्त महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि मोहला में पदस्थ तहसीलदार कुलदीप ठाकुर ने कपड़ा व्यवसायी संजय जैन की पत्नी बिंदु जैन के विरूद्ध पुलिस में धमकी देने की लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला पर आपराधिक मामला दर्ज कर अंबागढ़ चौकी न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
20 अक्टूबर को महिला तहसीलदार को दी थी धमकी
इस संबंध में मोहला थाना प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने बताया कि दो दिन पहले तहसीलदार द्वारा महिला के खिलाफ धमकी देने की शिकायत की थी। कार्रवाई उपरांत महिला को जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि 20 अक्टूबर की सुबह आरोपी महिला बिंदु जैन ने तहसील कार्यालय में धमकते हुए तहसीलदार को गाली देकर धमकाया। शासकीय कार्य में दखल देने के कारण कार्यालय में कुछ देर तक हंगामा खड़ा हो गया था।
धारा 186, 353, 228, 294, 506 के तहत मामला दर्ज
बताया गया है कि तहसीलदार का नौकरी खा जाने तथा तहसील कार्यालय का घेराव करने की महिला ने खुलेआम धमकी दी। मामला यह है कि महिला का तहसील में मकान संबंधी एक प्रकरण लंबित है। जिसके चलते वह पूर्व में भी कार्यालय जाकर हंगामा खड़ी करती रही है। तहसीलदार ने सार्वजनिक रूप से धमकाने के बाद सीधे पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने धारा 186, 353, 228, 294, 506 भादंवि के तहत जुर्म दर्ज कर महिला को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ के बाद महिला को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आज उसे जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here