छह नग घरेलू गैस सिलेंडर बरामद
राजनांदगांव(दावा)। जीई रोड स्थित मनकी के एक आयुर्वेदिक कॉलेज में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किए जाने के मामले में खाद्य विभाग की एक टीम ने गुरुवार को छापा मारकर आधा दर्जन सिलेंडर जब्त किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनकी स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक कॉलेज में जिला खाद्य अधिकारी केके सोमावार के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने कॉलेज के रसोई कक्ष में सघन जांच पड़ताल की, जहां टीम को छह नग घरेलू सिलेंडर मिले। अवैध घरेलू सिलेंडर तय पात्रता के विपरीत भंडारित किए गए थे, जबकि कामर्शियल सिलेंडर का ही उपयोग किया जाना चाहिए। इस संबंध में विभागीय सूत्रों का कहना है कि टीम द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडर अधिक मात्रा में रखे जाने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में मेस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बताया गया है कि जप्त किए गए छह सिलेंडर में पांच इंडेन कंपनी के और एक एचपी कम्पनी का है। छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक कॉलेज में खाद्य विभाग की टीम ने जिस तरह से छापामार कार्रवाई की है, उससे साफ है कि गैस एजेंसियों का भी कॉलेज प्रबंधन के साथ सांठगांठ है। घरेलू गैस के लिए आम लोगों को एजेंसियों की ओर से नियमों का हवाला देकर तय समय पर भी सिलेंडर नहीं दिया जाता, जबकि कॉलेज में जिस तादाद में सिलेंडर मिले हैं, उससे एजेंसियों की मिलीभगत पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि खाद्य विभाग गैस एजेंसियों से भी सवाल-जवाब कर सकता है। ज्ञात हो कि शहर में भी कई ऐसे ठिकाने हैं जहां घरेलू गैस सिलेंडर का धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा है। कई होटलों में भी घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग करते देखा जा सकता है, किंतु खाद्य विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा रहता है और जब कोई शिकायत करता है, तब छापामार कार्रवाई की जाती है, जबकि खाद्य विभाग को चाहिए कि नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाए, ताकि घरेलू गैस सिलेंडर के दुरूपयोग को रोका जा सके।