Home छत्तीसगढ़ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना...

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की

57
0

देश और प्रदेश को कोरोना से मुक्त करने के लिए प्रार्थना की

प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की

राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश की राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। राज्यपाल ने मां बम्लेश्वरी से देश और प्रदेश को कोरोना मुक्त करने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, सुख-शांति और समृद्धि के लिए कामना की। उन्होंने कहा कि नागरिक कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षित रहें और सावधानी रखें। भीड़ के स्थानों से दूर रहे। अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं बनी है, इसलिए मास्क लगाएं और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें। इस अवसर पर कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण, राज्यपाल के परिसहाय अनंत श्रीवास्तव एवं त्रिलोक बंसल, राज्यपाल के निज सचिव श्री जितेन्द्र सोलंकी, एसडीएम डोंगरगढ़ अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर राहुल रजक सहित मां बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल एवं सचिव नवनीत तिवारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here