Home छत्तीसगढ़ पुलिस बन कर अवैध वसूली एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

पुलिस बन कर अवैध वसूली एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

64
0

जेल से छूटने के बाद हत्या व शराब के धंधे में फंसाने के नाम पर रकम की कर रहे थे मांग

राजनांदगांव (दावा)। हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आरोपी और दुष्कर्म के आरोपियों द्वारा पैरोल में छूटने के बाद कुछ ग्रामीणों को शराब के धंधे व हत्या के मामले में फसाने के नाम पर नकली पुलिस बन कर वसूली करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी फरार है।
छुईखदान टीआई शशिकांत सिन्हा ने बताया कि थाना में सूचना मिली कि बोरई निवासी तुलाराम साहू और नेतराम साहू के घर दो व्यक्ति अपने आप को पुलिस पता कर पहुंचे है और दोनो को अलग-अलग मोटर साइकिल में कहीं ले जा रहे है। इस दौरान आरोपी बोरई निवासी टीकू साहू पिता अमीलाल और उसके साथी बलराम उर्फ बल्लू साहू द्वारा तुलाराम और ग्रामीण नेतराम और तुलाराम को गांव के बाहर ले जा कर शराब बेचने व भीमपुरी गांव में हुए हत्या के मामले में फसाने के नाम पर 1 लाख रुपए सेलटमेंट के नाम पर मांग की गई। 1 लाख रुपए देने में असमर्थ होने पर 40 हजार रुपए में मामला फिक्स हुआ। इस दौरान पीडि़त नेतराम को रुपए लेने गर भेजा गया। नेतराम गांव पहुंचे और मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी। इस दौरान ग्रामीण अलग-अलग दिशाओ से आरोपियों को पकडऩे पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई।

पैरोल में छूटकर बाहर आया है एक आरोपी
ग्रामीणों को मौके पर आते देख कर आरोपी टीकू साहू और बलराम मौके से मौटर साइकिल लेकर भागने लगे। इस बीच मोटर साइकिल पेड़ से टकरा गया और दोनों नीचे गिर गए। फिर दोनो आरोपी मोटर साइकिल को वहीं पर छोडक़र रात के अंधेरे का फायदा उठा धान के फसलों के आड़ में फरार हो गए। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच आरोपियों की तलाश शुरु की। पुलिस ने दोनो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टीकू साहू बोरई में 2008 में हुई हत्या का आरोपी है और वह आजीवन कारावास का सजा काट रहा है। वह अप्रैल माह में पैरोल में छूटकर बाहर आया है। वहीं दूसरा आरोपी बल्लू चांदों गांव में हुए दुष्कर्म का आरोपी है और वह फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here