डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनिज अधिकारी के नेतृत्व में खनिज विभाग कार्रवाई
राजनांदगांव(दावा)। जिले में खनिज संपदाओं की लूट मची हुई है। तस्कर बिना रायल्टी पर्ची के खनिज संपदाओं का दोहन कर शासन-प्रशासन को चूना लगा रहे है। अपर कलेक्टर सह जिला खनिज अधिकारी राहूल रजक के नेतृत्व में खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रेत, मुरुम व गिट्टी का अवैध परिवहन करते 7 वाहनों को कब्जे में लिया है। विभाग द्वारा वाहन मालिकों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इन पर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर खनिज निरीक्षक राजू यादव उनके साथ रहे।
रेत, गिट्टी और मुरुम के 2-2 वाहन जब्त
डिप्टी कलेक्टर सह जिला खनिज अधिकारी राहुल रजक नेतृत्व में माइनिंग विभाग ने अवैध खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की। टीम द्वारा डोंगरगांव, खैरागढ़, ठेलकाडीह और घुमका क्षेत्र में सघन अभियान चलाते हुए अवैध खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जब्त किया। विभाग ने बिना रायल्टी पर्ची के रेत का परिवहन करते 2 हाइवा, मुरुम का 2, गिट्टी का 2 और बोल्डर का 1 वाहन कब्जे में लिया है।