आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव (दावा)। जिले में पड़ोसी राज्यों से अवैध रुप से शराब तस्करी कर यहां लाने का मामला लगातार बढ़ रहा है. तस्कर लग्जरी वाहनों में मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में शराब की तस्करी कर रहे है। आबकारी विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर महाराष्ट्र से बिना नबंर प्लेट के लग्जरी वाहन में शराब तस्करी कर ला रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग 1 लाख कीमत की अवैध शराब बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक एपी त्रिपाठी द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में एवं कलेक्टर टीके वर्मा तथा सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा बासड़ी से बंजारी रोड में नाका लगाकर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट के लग्झरी वाहन में अवैध शराब परिवहन करते मिथुन वल्द हरीशचंद्र ताम्बीकर उम्र 26 वर्ष निवासी कोटगुल जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र एवं अजय कुमार भंडारी वल्द रामनाथ उम्र 21 वर्ष निवासी कोटगुल के कब्जे से महाराष्ट्र निर्मित 5 पेटी मैकडावेल नंबर1 व्हिस्की, 17 पेटी हैवर्डस 5000 बीयर तथा 3 पेटी फ़ॉस्टर केन बीयर, 2 पेटी हैवर्डस 2000 बीयर जब्त की है। जब्त शराब की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) ,36, 59 (क) का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।