Home छत्तीसगढ़ बाइक सवार को कुचला ट्रक ने, मौत

बाइक सवार को कुचला ट्रक ने, मौत

45
0

डोंगरगांव (दावा)। कुमरदा से कल रात सेलून दुकान बंद कर लौट रहे एक युवक को ट्रक ने पहले ठोकर मारी और फिर उसे सडक़ पर रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसी घटना में एक अन्य बाइक सवार को भी मामूली चोंट लगी है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार घटना सोमवार के रात्रि लगभग 8:30 बजे की है।

मूलत: भंडारी भरदा निवासी और कुमर्दा में सेलून चलाने वाले पवन कुमार पुत्र विशाल कौशिक (40) अपना सेलून बंद कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसके कारण पवन बाइक सहित अनियंत्रित होकर सामने चल रहे एक अन्य बाइक सवार से टकरा गए और कुमर्दा-आमगांव के बीच सडक़ पर गिर गए। सडक़ पर गिरते ही वे पीछे से आ रहे मालवाहक के चक्के के नीचे आ गए और बुरी तरह से कुचले गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। राहगीर सडक़ पर पड़े युवक उन्हें किसी तरह रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगांव लेकर पहुंचे, जहां पर डाक्टरों ने पवन कौशिक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की बाइक से टकराने वाले एक अन्य व्यक्ति को मामूली चोट पहुंची थी, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here