Home छत्तीसगढ़ सोशल डिस्टेंस के साथ कल मनेगी ईद, शहर में निकलेगा जुलूस

सोशल डिस्टेंस के साथ कल मनेगी ईद, शहर में निकलेगा जुलूस

60
0

आज निकलेगी कार रैली, ईद को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह

राजनांदगांव(दावा)। जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व ३० अक्टूबर शुक्रवार को शहर सहित जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस पर्व में कई बदलाव किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शहर में जुलूस निकाला जाएगा. इस साल जुलूस का रूट भी छोटा कर दिया गया है. साथ ही समय पर भी कुछ कटौती की गई है. जुलूस के लिए चुनिंदा रूटों का चयन किया गया है. मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड़ कम करने की कोशिश की जा रही है. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सिरातुन्नबी कमेटी द्वारा शहर में आकर्षक साज-सज्जा की गई है.


सिरातुन्नबी कमेटी के सचिव राजिक सोलंकी एवं प्रवक्ता अफरोज अहमद ने बताया कि ३० अक्टूबर शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी का पर्व शानो शौकत के साथ मनाया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार रैली में काफी ऐहतियात बरती जाएगी. रैली में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन किया जाएगा. जुलूस में शामिल होने वाले व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

इस वर्ष जुलूस के रूटों तथा समय में काफी बदलाव किया गया है. जुलूस प्रात: ९ बजे जूनीहटरी से निकलेगी और मानव मंदिर चौक, आजाद चौक, गांधी चौक, दुर्गा चौक, पाठनपारा, भारत माता चौक से हलवाई लाईन, गुड़ाखू लाईन होते हुए जूनीहटरी में समाप्त होगी. इस साल जुलूस की समय-सीमा महज ९ से ११ बजे तक रखी गई. जुलूस मात्र २ घंटे ही शहर में निकलेगा. इस वर्ष पूरे जुलूस में एक मात्र छोटा साउंड सिस्टम लगेगा. जुलूस में भीड़ कम करने की पूरी कोशिश की जा रही है. २९ अक्टूबर की शाम को चुनिंदा लोगों के साथ मोटर सायकिल की जगह कार रैली निकाली जाएगी.

शहर के चौक-चौराहों में नहीं लगेगा प्रसाद का स्टाल
सिरातुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष तौसीफ अहमद ने बताया कि प्रतिवर्ष जुलूस के दौरान शहर के चौक-चौराहों में मुस्लिम समाज सहित अन्य समाज के लोगों द्वारा शिरनी (प्रसाद) वितरण के लिए स्टॉल लगाया जाता था. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल स्टॉल नहीं लगया जाएगा. जुलूस व परचम कुसाई के अलावा कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा. उन्होंने समाज के लोगों से यह भी अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चों व बुजुर्गों को जुलूस में ना लाएं. हर वर्ष जुलूस में बच्चे व बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. लेकिन इस वर्ष हालात को देखते हुए उन्हें घर पर ही रहने की अपील की जा रही है.

समाज के लोगों को किया जा रहा जागरूक
ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर शहर के सभी इला
कों में समाज के लोगों को जागरूक किया जा रहा है. कोशिश यह की जा रही है कि भीड़ ज्यादा न जुटे. लेकिन जो लोग जुलूस में शामिल होंगे, उन्हें मास्क लगाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी जा रही है ताकि प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम कर सकें. ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सिरातुन्नबी कमेटी द्वारा शहर के चौक-चौराहों को आकर्षक सजाया गया है. शहर की सभी मस्जिदों को भी विद्युत ङाालरों व इस्लामिक बैनर-पोस्टरों से सजाया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here