Home छत्तीसगढ़ जिले में पौने दो लाख किसानों के खाते में आएगा 178 करोड़,...

जिले में पौने दो लाख किसानों के खाते में आएगा 178 करोड़, बाजार होगा गुलजार

45
0


न्याय योजना के तहत एक नवम्बर को किसानों के खाते में पहुंचेगी राशि

राजनांदगांव (दावा)। राज्य सरकार के राजीव गांधी न्याय योजना के तहत जिले के पौने दो लाख किसानों के खाते में 1 नवम्बर को 178 करोड़ रुपए जमा हो जाएगा। किसानों के खाते में राशि आने से दीपावली में बाजार गुलजार होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि जिले की अधिकांश आबादी कृषि पर ही निर्भर है। ऐसे में किसानों के खाते में रकम आने से दीपावली बाजार में धन वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य सरकार द्वारा सहकारी बैंक में रकम दे दी गई है। एक नवम्बर को किसानों के खाते में राशि ट्रांसफर कर दी।

गौरतलब है कि इस साल कोरोना संक्रमण के चलते सारे व्यापार व उद्योग ठप्प पड़ गए हैं। ऐसे में कृषि सेक्टर में कोरोना का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। वहीं इस साल अच्छी बारिश से धान का बंफर उत्पादन हुआ है। किसान हरुना धान की कटाई में में जुटे हुए है। दीपावली के पहले हरुना धान की कटाई व मिंजाई का काम पूजा हो जाएगा। ऐसे में किसानों के पास आर्थिक संकट की स्थिति नहीं रहेगी।
पिछले साल खरीफ सीजन में 1 लाख 72 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य में धान बेचा था । किसानों से 68 लाख क्विंटल धान की खरीदी हुई थी। राज्य शासन द्वारा किसानों से मोटा धान 1815 व पतला धान 1835 रुपए में धान खरीदी की गई है। जबकि कांग्रेस सरकार ने 2500 रूपये समर्थन मूल्य में धान खरीदने का वायदा किया था। अंतर राशि 685 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों के खाते में तीसरी किश्त एक नवंबर को डाला जाएगा।

आटो मोबाइल और इलेक्ट्रानिक क्षेत्र में बाजार बूम की उम्मीद
इस साल कोरोना के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। किसानों के खाते में न्याय योजना की राशि आने के बाद दीपावली में बाजार गुलजार होने की उम्मीद है। दीपावली में हर साल आटो मोबाइल, इलेक्ट्रानिक और ज्वेलरी सामानों की बड़ी मात्रा में खरीदी होती है। इस बार भी इन सेक्टरों में बाजार गुलजार होने की उम्मीद है। व्यापारी दीपावली में बाजार में रौनक आने की उम्मीद पर सामानों का स्टॉक रखना शुरु कर दिए है। वैसे भी दशहरा के बाद दीपावली का बाजर सज कर तैयार हो जाता है। व्यापारी अच्छे कारोबार की उम्मीद में सामानों का स्टाक रख कर बिक्री की तैयारी में है।

अच्छी खरीदी की उम्मीद, ग्राहकों के लिए कई ऑफर-बागड़ी
कोरोना संकट के बीच व्यापारियों को इस साल भी दीपावली में अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। इस संबंध में बागड़ी ब्रदर्स के संचालक योगेश बागड़ी ने बताया कि कोरोना का कृषि कार्यो पर असर नहीं पड़ा है। अच्छी बारिश से धान की पैदावारी बड़ी है। वहीं केन्द्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को दीपावली में बोनस दिया जा रहा है। बागड़ी ने बताया कि अच्छी ग्राहकी की उम्मीद में इलेक्ट्रानिक सेक्टर में कई ऑफर दिया जा रहा है। इसमें एलईडी टीवी, वासिंग मशीन, रेफरीजरेटर व अन्य सामानों की खरीदने वाले ग्राहकों के लिए 0 प्रतिशत ब्याज दर में फाइनेंस स्कीम और एक ईएमआई वापस करने का प्रावधान फाइनेंस कंपनियों ने रखा है। वहीं सामानों की कीमत में भी कमी आई है।

नवरात्र में मायूसी, दीपावली में बेहतर की आस-कोटडिय़ा
इस संबंध में पदमावती मोटर्स के संचालक विपुल कोटडिय़ा ने बताया कि कोरोना का आटो मोबाइल सेक्टर में असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि नवरात्र के दौरान कार, मोटर साइकिल व मोपेड और स्कूटी की बिक्री बहुत कम हुई है। दीपावली में इस सेक्टर में बेहतर खरीदी की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि दीपावली में आटो मोबाइल सेक्टर में कुछ नए आफर के साथ फाइनेंस की सुविधा ग्राहकों के लिए होगा।
नवरात्र में अच्छी ग्राहकी, दीपावली में और बेहतर की आस-बग्गा
इस संबंध में अंशदीप इलेक्ट्रानिक के संचालक अंशुल बग्गा ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सेक्टर में नवरात्र के समय अच्छी खरीदी हुई थी। दीपावली में और बेहतर होने की उम्मीद है। ग्राहकों के लिए कैश बैक और निश्चित उपहार योजना चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here