कन्हारपुरी में घंटों चला विवाद, मामला लेनदेन का
डोंगरगांव(दावा)। ग्राम चांदो खदान से रेत निकासी के मामले में कांगे्रस व भाजपा के नेता आमने सामने आ गए हैं. बता दें कि उक्त रेत खदान राजनांदगाँव के किसी ठेकेदार के नाम पर स्वीकृत हुई है, जिसके संचालन के लिए भाजपा के कुछ कार्यकर्ता भी साथ में थे. वहीं एकतरफा मनमानी के बाद लेनदेन का विवाद सामने आया और यह पूरा नाटकीय घटनाक्रम घटित हुआ. इस मामले में कांग्रेस व भाजपा के नेता आमने सामने हो गए.
मामला ग्राम कन्हारपुरी में शुक्रवार देर रात्रि से सुबह 10 बजे तक चला जहाँ अवैध रेत परिवहन की बात को लेकर भाजपा के एक जनप्रतिनिधि ने गाडिय़ों को ग्राम के चौराहे पर रोक दिया था, जिसकी सूचना मिलते ही कुमर्दा मंडल के विभिन्न पदाधिकारी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी मौके पर पहुंचे थे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के जिला स्तर के पदाधिकारी भी वहाँ पहुंचे थे. दोनों पक्षों में पहले जमकर विवाद व तू-तू मैं-मैं की स्थिति निर्मित हो गयी थी और इस दौरान मौके पर भारी भीड़ भी जमा हो गई थी. दोनों पक्षों में हुए विवाद में मामला आपसी लेनदेन सामने आया है. विवाद के दौरान वहाँ छुरिया क्षेत्र के नायब तहसीलदार राधाकृष्ण बंजारे व डोंगरगांव पुलिस भी पहुंची थी जहाँ मौके से एक रेत से भरे वाहन को जब्त किये जाने की खबर है. हालाकि इस मामले को लेकर कुमर्दा भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन अपर कलेक्टर खनिज विभाग को प्रेषित किये जाने की खबर है.