डोंगरगढ़/अछोली(दावा)। डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम अछोली में दिनेश साहू पिता स्व. गैंदलाल साहू के यहां बीती रात 10:45 बजे शार्ट सर्किट की से अचानक लगी आग से लाखो की संपत्ति जलकर राख हो गयी। जानकारी अनुसार रात्रि 10:30 को घर के सदस्य नागेश साहू, संजू साहू, अरविंद साहू, उनकी माता मीना बाई साहू एवं बहु सुरूचि साहू सो रहे थे, किन्तु शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। घर मिट्टी, खपरैल टीन के छप्पर वाले तथा जलाउ लकड़ी रखे रहने के कारण आग तेजी से फैल गई। पहले तो घर में सोये हुये सदस्यों को पता ही नहीं चला, लेकिन जब धुएं से घुटन होने लगी तो कमरे का दरवाजा खोलकर देखने पर आग की तेज लपटो को देख जान बचाकर बाहर निकले और मदद के लिये गुहार लगाने लगे।
लोगों की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गाये और घर मे दहकती आग को देखकर शासन् प्रशासन एवं फायर बिग्रेड डोंगरगढ़ को 11 बजे सूचना दिये तथा दमकल की गाड़ी के घटना स्थल मे देरी से पहुँचता देख आसपास के लोग अपने घरो से गंजी बाल्टी मे पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, वही राजनांदगांव फायर बिग्रेड को आगजनी की सूचना प्राप्त होने पर डोंगरगढ़ फायर बिग्रेड की दमकल गाड़ी 12 बजे एवं राजनांदगांव की फायर बिग्रेड की दमकल गाड़ी 12:30 बजे पहुंची पुलिस प्रशासन की उपस्थिति मे घंटों मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे तक मे आग की लपटो पर काबू पाया गया, तब तक 15 से 20 लाख रूप्ये के समान जलकर राख हो गये और चारो तरफ धुआंँ एवं कोयले के ढेर बिखरे दिख पड़े थे।
फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के समय पर नहीं पहुंचने के कारण पड़ोसी सोमदास साहू एवं भूपेन्द्र साहू के घरों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा और उनके यहां के भी छानी एवं लकड़ी तथा बिजली कनेक्शन के तार जल गये। आगजनी से 2.50 लाख रूपये नगदी, 4 लाख रू. के ज्वेलरी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी टी.वी. कुलर, आलमारी, सोफा, दीवान पलंग, 40 कट्टा एचएमटी चावल, 50 कट्टा धान, साईकल, 4 सेट मोबाईल फोन, प्लास्टिक कुर्सी, राशन का समान एवं शादी के लिये खदीदे गये लाखो रूप्ये के कपड़े जलकर राख हो गए।
अगले माह वैवाहिक कार्यक्रम की थी तैयारी
जानकारी अनुसार घर के सदस्य अरविंद साहू की सगाई हुई थी और दिसंबर मे शादी की तैयारी चल रही थी। दुल्हन को देने के लिये साड़ी एवं गहने खरीदकर पहले से रखे हुये थे। वही मई मे एक बेटे नागेश साहू की शादी हुई थी, किन्तु आगजनी के चलते साड़ी एवं गहने तथा नयी नवेली दुल्हन को सादी मे मिले गहने एवं सामान राख हो गये। आग लगने की खबर पर छवि साहू, पुनेश्वर साहू, राजेश साहू, भूपेन्द्र साहू, प्रकाश साहू, राकेश साहू, हरिश साहू, कपील साहू, ओमप्रकाश साहू, मनोज कोचे, उकेश साहू ने फायर ब्रिग्रेड़ के कर्मचारियो के साथ मिलकर आग की लपटो से दहकते हुये कमरो मे पहुँचकर पानी की बौछारें मारते रहे, तब जाकर सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।
अधिकारियों ने नहीं उठाए फोन काल
सहायता के लिये ग्रामीणों द्वारा डोंगरगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियो को मदद के लिये फोन लगाया गया, किन्तु कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ने फोन नही उठाया, जिसके चलते आगजनी पर समय पर मदद नहीं मिल पाई। वही पुलिस वाले भी देर से पहुंचे और तमाशबीन बने रहे। इधर आगजनी से घर के सभी समान जलने से तथा खाने के लिये राशन तक नहीं होने के चलते घर के सदस्यों ने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।