भिलाई नगर। जिला पुलिस लाईन में तैनात सिपाही द्वारा नशे में अपने मकान मालिक की बेटी को सिगरेट से दागने वाले मामले में आरोपी अविनाश राय को आज सुबह पावर हाउस भिलाई से बालोद पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं प्रदेश के पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है ।
विदित हो कि दुर्ग से पहले बालोद जिले में पदस्थ सिपाही अविनाश राय शराब के नशे में अपने किराये के घर में पहुँचा और मकान मालिक के डेढ़ साल की बच्ची से जबरन पापा बुलवाना चाहा और बच्ची द्वारा ऐसा नहीं कहने पर उसे बुरी तरह से मारपीट करते हुए 50 से अधिक जगहों पर सिगरेट से दाग दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही पीडि़त बच्ची के माँ को मिली वो उसे लेकर थाने जा पहुँची। पुलिस ने मासूम को तुरंत अस्पताल भिजवाया और घटना की जानकारी अधिकारियों को दी। प्रदेश पुलिस प्रमुख डीएम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक को बर्खास्त कर उसे गिरफ्तार करने का आदेश जारी कर दिया है।
बालोद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते ने बताया कि आरोपी आरक्षक को आज सुबह 9:30 बजे के करीब भिलाई पावर हाउस स्थित छाया लॉज से बालोद पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी को बालोद पुलिस टीम दोपहर 12 बजे के करीब बालोद लेकर पहुंच गई श्री पोते ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा ने बताया कि सिपाही हाल ही में बालोद से दुर्ग तबादले पर आया था। फिलहाल उसकी पदस्थापना पुलिस लाईन में है। परंतु 25 अक्टूबर से सिपाही ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। जिसे दुर्ग पुलिस भी तलाश रही थी।