Home छत्तीसगढ़ लखोली क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ी

लखोली क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी की घटनाएं बढ़ी

43
0


वाहनों से पेट्रोल, स्टेपनी चोरी व असामाजिक तत्वों की हरकतों से लोग परेशान

राजनांदगांव(दावा)। लखोली वार्ड नं. 32, 33 एवं 35 में इन दिनों वाहनों से बैटरी चोरी, स्टेपनी चोरी व दुपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी करने वाले चोरों का आतंक बढ़ा हुआ है। आए दिन दुपहिया व चारपहिया वाहनों से हो रही उक्त सामानों की चोरी से नागरिक काफी परेशान है। वही लखोली के गौठान मैदान में पुलिस पुलिस चौकी होकर भी पुलिस इन चोरों को पकडऩे में सक्षम नजर नहीं आ रही। इससे वार्डवासी पुलिस व इन असामाजिक तत्वों की मिली भगत होने का इल्जाम लगाने से नहीं चूक रहे। इन वार्डों में असामाजिक तत्वों का इतना दबदबा बना हुआ है कि बीच रास्ते में लोगों से गाली-गलौज व मारपीट करने से नहीं चूकते।

देर रात तक मुहल्ले में दबंगता पूर्ण विचरण करने वाले ये तत्व बाहर खड़ी दुपहिया वाहनों से पेट्रोल चोरी करने में नहीं हिचकते। लोगों की नजर पडऩे पर वे तुरंत दफा हो जाते है। लखोली वार्ड में कुंआ चौक के पास बनी मां दुर्गा मंदिर की दान पेटी को तोड़ कर उसमें से राशि निकालने की इन तत्वों द्वारा पूरी कोशिश की गई लेकिन लोगों की नजर पड़ जाने से ये तत्व भाग गये वार्डवासियों की माने तो इन असामाजिक तत्वों का जमघट इसी कुंआ चौक के आसपास बना रहता है। देर रात तक यहां जमे ये तत्व चोरी कार्य को अंजाम देते है। लखोली क्षेत्र में रोजाना हो रही इस तरह की वारदात से नागरिक त्रस्त है और पुलिस सुरक्षा की मांग की है।


वार्डवासियों ने बताया कि देर रात तक स्वच्छंद विचरण करने वाले ये असामाजिक तत्वों द्वारा प्राय: दुपहिया वाहने व चारपहिया वाहनों को अपनी टारगेट बनाया जाता है और पलक झपकते ही दुर्गा मंदिर से पाना-पेंचिस लेकर वाहनों के बैटरी चोरी कर लेते है। घर के सामने खड़ी दुपहिया, चार पहिया वाहनों से पेट्रोल, डीजल निकाल लेते हैं। वाहनों की बैटरी चोरी व पेट्रोल, डीजल चोरी से परेशान भुक्तभोगियों ने बताया कि मंगलवार की रात चोरो ने कुंआ चौक के साबुन वाले वाहने से बैटरी की चोरी की इसी रात गोलबाजार में टमाटर का व्यवसाय करने वाले गोविन्द सिन्हा की छोटा हाथी वाहन से बैटरी उड़ाया तथा मोटन लाल साहू की गाड़ी से बैटरी चोरी की।


गोविन्द सिन्हा ने पता तलाश के बाद मुहल्ले के एक युवक के यहां से अपनी चोरी गई बैटरी भी बरामद की। इसकी शिकायत थाने में की गई है। लखोली क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा दुपहिया वाहनों की पेट्रोल चोरी से परेशान है। वही दुपहिया वाहनों से स्टेपनी उड़ा देना व बैटरी चोरी कर इधर उधर बेच देने से भी वाहन मालिकों में दहशत का कारण बना हुआ है। लोगों का कहना है कि इस कोरोना काल में लखोली क्षेत्र में असामाजिक तत्व देर रात तक बैखौफ घूमते रहते है। पेट्रोलिंग पार्टी इस ओर ध्यान बिल्कुल नहीं जा रहा है। यहा तक कि लखोली गौठान क्षेत्र में पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस इन आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने से कतराती है। पुलिस की इस उदासीनता से लखोली क्षेत्र में वाहनों से बैटरी चोरी के बढ़ते ममले से नागरिक त्रस्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here