डोंगरगढ़(दावा)। शहर के वार्ड नंबर 5 स्थित इंदिरा नगर के मुख्य मार्ग की जर्जर अवस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नवाज खान व विधायक भुनेश्वर बघेल की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शहर विकास के लिए एक करोड़ के निर्माण कार्यों हेतु राशि स्वीकृत की थी. इस दौरान अनेक बाधाओं को पार करते हुए मार्ग का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पूर्व मुख्य नगरपालिका अधिकारी सहित पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदो तथा वार्ड वासियों की उपस्थिति में शनिवार की सुबह भूमि पूजन किया गया.
और ठेकेदार द्वारा उसी दिन मध्य रात्रि तक कार्य को पूर्ण कर दिया गया. कार्य का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार बनाया गया है या नहीं इसे लेकर वार्ड वासियों में दिनभर चर्चा होती रही. ठेकेदार का स्पष्ट कहना है कि बीटी रोड का कार्य इतनी तीव्र गति से ही किया जाता है.
अपूर्ण रोड निर्माण से वार्ड वासियों में बढ़ा आक्रोश-शासन को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार राशि की स्वीकृति नहीं होने से आधे रोड का ही निर्माण हो पाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार 32 लाख रुपए की स्वीकृति होनी थी.किंतु मात्र 14 लाख रुपए ही स्वीकृत किया गया. जिसके कारण मुख्य मार्ग का निर्माण आधा ही हो पाया है. अधूरे निर्माण को लेकर वार्ड वासियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि शेष कार्यों के लिए राशि कब स्वीकृत की जाएगी.जिसकी गारंटी कोई नहीं दे रहा है.