Home छत्तीसगढ़ BIG BREAKING: हाईवे किनारे ढाबों में अवैध शराब की बिक्री सरकारी

BIG BREAKING: हाईवे किनारे ढाबों में अवैध शराब की बिक्री सरकारी

183
0

शराब दुकानों से बैग भरकर शराब लाते हैं कोचिए

सडक़ चिरचारी (दावा)। बागनदी – चिचोला चौकी क्षेत्र के हाइवे किनारे लगे ढाबा पान ठेले खुलेआम बेखौफ अवैध शराब की बिक्री हो रही है, यही नहीं इन जगहों पर बकायदा बिठाकर पिलाया भी जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बागनदी, पाटेकोहरा, घोरतलाव कोठीटोला, चिचोला आसपाास गांवों में अवैध शराब की बिक्री ज्यादा होती है, वही कुछ ऐसे भी होटल हैं, जो सिर्फ शराब बेचने के लिए खोल रखे हैं जिन्हें कोचियों के द्वारा शराब पहुंचा कर देते हैं। आसपास में अंग्रेजी व देशी शराब दुकान बाघनदी और देशी शराब दुकान छुरिया में स्थित है जहां से कोचियों के द्वारा शराब की तस्करी किया जाता है बागनदी शराब दुकान से कोचिये आसानी से शराब लेकर बैगों में भरकर बाइक से ठिकानों तक पहुंचाते हैं, जो पुलिस और आबकारी की पकड़ से बाहर है जबकि हाईवे से होकर गुजरते हैं, वही कोई आम नागरिक पांच छह पौवा लेकर आता है तो उन्हें पुलिस का सामना करना पड़ता है।


हाल ही में हाईवे में आरटीओ चेक पोस्ट पाटेकोहरा को वाहनों की जांच के लिए खोला गया है जहां पर आबकारी विभाग ने भी अपने कर्मचारियों को पाटेकोहरा चेक पोस्ट पर जांच के लिए रखा गया है जिनके नजरों के सामने से बैगों में शराब लेकर कोचिये गुजरते हैं पर उनको जांच के लिए रोकते भी नहीं है। वही इस चेकपोस्ट के आसपास ही अवैध शराब की बिक्री जोरों पर होती हैं। इसी प्रकार ही गांजा की बिक्री भी हो रही है हाईवे में घाघरा मंदिर के पास गांजा के नाम से मशहूर हो रहा है। बताया जाता है कि वहां भी खुलेआम गांजा को पुढिय़ा बनाकर बेचा जाता है। जिससे आसपास के व्यस्क, नाबालिग बच्चों को गांजा जैसे नशा का लत लग रहा है शराब के साथ साथ गांजा जैसे मादक पदार्थों की लत से आने वाले समय में बुरा प्रभाव पड़ेगा। जानकारी मिल रही है कि गांजा को लेकर गांव वालों ने प्रतिबंध लगाया है, लेकिन गांजा व्यापार से जुड़े लोगों के द्वारा बकायदा ग्राहक को बाईक में बिठाकर दूसरे ठिकाने से गांजा पुडिय़ा लेकर सेल्प सेवा दे रहे हैं।

इसके लिए अलग से नौकर रखें हुए हैं। कुछ वर्ष पहले इस क्षेत्र में महिला समूह के द्वारा 10 किलो गांजा बरामद कर चिचोला पुलिस को सौंपा गया था। क्या इन सब जगहों के बारे में पुलिस को मालूम नहीं है कि यह जानबूझकर पुलिस नजरअंदाज कर पलड़ा झाड़ रही है। चिचोला चौकी के प्रभार में आते ही एसआई अजयकांत तिवारी ने जिस प्रकार से ताबड़तोड़ कार्यवाही किया और जनता के हित में ऐसे और कई कारनामे किए जिससे उन्हें बहुत बार सम्मानित भी किया गया है जिसे देखकर लगता था।


क्षेत्र में अवैध कारोबार में पूरी तरह लगाम लग जाएगा लेकिन कुछ समय बीतने के बाद अवैध कारोबार में अंकुश लगने के बजाय धीरे-धीरे से अवैध कारोबार और फलने फूलने लग रहा है। चिचोला चौकी क्षेत्र में अवैध शराब, गांजा के साथ अवैध का कारोबार भी जोरों से चल रहा है, जिस पर ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर के पास लिखित शिकायत किया गया था, पर अभी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जो चिचोला चौकी क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार को उजागर कर रहा है। ढाबों और पानठेलों में जो अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इन पर अंकुश लगाने की अतिआवश्यकता है होटलों पानठेलो में देसी शराब से लेकर अंग्रेजी शराब और ठंडी बीयर को परोस रहे हैं जिन्हें पुलिस और आबकारी विभाग को पकड़ कर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए एवं अवैध शराब गांजा बिक्री को रोकथाम किया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here