Home छत्तीसगढ़ बाजार क्षेत्र में सडक़ों पर सज रही दुकानें, हर जगह लग रहा...

बाजार क्षेत्र में सडक़ों पर सज रही दुकानें, हर जगह लग रहा जाम

102
0

राजनांदगांव (दावा)। त्योहारी सीजन में शहर में लोग बड़ी संख्या में खरीदी के लिए पहुंच रहे हैं। शहर के बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों की मनमानी सामने आ रही है। दुकानदार सडक़ों तक दुकान सजा रहे है। इसकी वजह से सडक़ों की चौड़ाई कम हो रही है और सडक़ों पर जाम लग रह है। जाम की वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। गौरतलब है कि शहर के गुडाखू लाइन, सदर लाइन, सिनेमा लाइन, कामठी लाइन में मुख्य बाजार है। इसमें सबसे अधिक गुडाखू लाइन में मुख्य बाजार है और इस क्षेत्र में खरीदी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

15 फीट का सडक़ 6 फीट में सीमट रहा
गुडाखू लाइन में दुकानदारों द्वारा आधे सडक़ को घेरने कर दुकानदारी की जा रही है। सडक़ों तक सामान सजाने की वजह से 15 पीट का सडक़ 6 से 7 फीट तक सीमट रहा है। सडक़ों को घेरने की वजह से यातायात व्यवस्था चरमरा गई है और हर जगह जाम लग रहा है। जाम की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रह है। वहीं सदर लाइन में भी यही स्थिति देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके यातायात विभाग द्वाका सडक़ घेरने वाले दुकानदारों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है।


बाजार क्षेत्र में दुकानदार सडक़ों तक दुकान लगा रहे है। दुकानदारों को समझाइश दी गई है। निगम को भी इस संबंध में अवगत कराया गया है। निगम के साथ मिल कर अभियान चला सडक़ घेरने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
गजेन्द्र सिंह, टैफिक डीएसपी राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here