Home छत्तीसगढ़ बाइक, मोबाइल और नकद रकम लूटने वाले तीन दबोचे में

बाइक, मोबाइल और नकद रकम लूटने वाले तीन दबोचे में

67
0

मारपीट कर वारदात को दिया था अंजाम

राजनांदगांव(दावा)। बाइक, मोबाइल और नकद रकम लूटने वाले आरोपियों को पकडऩे में लालबाग पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी विजय उर्फ छोटा नशा, रईस खान और एक नाबालिग आरोपी तीनों निवासी अटल आवास पेंड्री के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
लालबाग पुलिस के मुताबिक एक नवंबर को आशीष मानिकपुरी ने थाने में सूचना दी थी कि वह रात तकरीबन 9 बजे अपने दोस्त नितिन सहारे निवासी अटल आवास पेंड्री के घर के सामने बाइक क्रमांक सीजी 04 एके 0199 को खड़ी कर बातचीत कर रहा था। उसी समय आरोपी वहां आए और आशीष से गाली गलौच करने लगे, फिर मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने आशीष से मोबाइल, नकद एक हजार रुपए और बाइक लूट ली और फरार हो गए। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को आरोपियों को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here