Home छत्तीसगढ़ लूट के तीनों आरोपी गिरफ्तार, अटल आवास पेंड्री में हुई थी वारदात

लूट के तीनों आरोपी गिरफ्तार, अटल आवास पेंड्री में हुई थी वारदात

73
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के पेंड्री वार्ड स्थित अटल आवास क्षेत्र में बाइक और मोबाइल सहित नगदी रकम लूटने वाले तीन आरोपियों को लालबाग पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक नाबालिग बालक भी शामिल है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अटल आवास पेंड्री निवासी प्रार्थी आशीष मानिकपुरी ने लालबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि एक नवंबर की रात नौ बजे वह अपने दोस्त नीतिन सहारे निवासी अटल आवास पेंड्री के घर के सामने मोटरसायकिल हीरो डीलक्स क्रं. सीजी 04 एके 0199 को मेन स्टैंड में खड़ी कर बातचीत कर रहा था।

उसी दौरान अटल आवास पेंड्री निवासी विजय उर्फ छोटा नशा, रईस खान और एक नाबालिग लडक़े ने मिलकर प्रार्थी व उसके दोस्त को गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर मोटरसायकिल, विवो कंपनी का मोबाइल फोन और जेब में रखे नगद एक हजार रूपए को लूट कर ले गए। रिपोर्ट के आधार पर धारा 392, 294, 323, 506, 34 भादंवि का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी की गई। आज तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here