Home छत्तीसगढ़ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ाया

दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाला पकड़ाया

55
0

राजनांदगांव(दावा)। समीपस्थ ग्राम हरदी की एक महिला का दैहिक शोषण कर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बसंतपुर थाना अंतर्गत सुरगी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम हल्दी की एक महिला द्वारा एक नवंबर को रिपोर्ट लिखाई गई थी कि आरोपी तुमेश्वर साहू पिता ढाल सिंह साहू उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम पीपरछेड़ी थाना अर्जुनी जिला धमतरी द्वारा उसके साथ डेढ़ साल से बलात्कार किया गया और इस बात की जानकारी किसी को नहीं देने के लिए महिला और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

डेढ़ साल से बार-बार बलात्कार कर शारीरिक शोषण करने के संबंध में महिला द्वाराा लिखित आवेदन पेश किया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी को आज ग्राम पिपरछेड़ी जिला धमतरी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय राजनांदगांव में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here