Home छत्तीसगढ़ मामूली विवाद में दोस्त ने उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार,...

मामूली विवाद में दोस्त ने उतारा मौत के घाट, 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 घंटे में पुलिस ने सुलझाया मामला

59
0

रायपुर। आज सुबह एक युवक की अधजली लाश मिली थी.. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए पांच आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिक हैं. इसमें मुख्य आरोपी पूनम सिंह ठाकुर ने ही चाकू मारकर किशन गिलहरे की हत्या की थी. हत्या के बाद पूनम ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर शव और स्कूटी जला दिया था.

गौरतलब है कि आज सुबह मंदिर हसौद के पिपरहट्टा गांव में एक युवक की लाश और उसकी स्कूटी अधजली हुई मिली थी. युवक की पहचान विधानसभा थाना क्षेत्र स्थित चटोद निवासी हरीश गिलहरे के रूप में हुई थी. मृतक को मंगलवार शाम 6 बजे अंतिम बार पिपरहट्टा निवासी पूनम सिंह ठाकुर के साथ ही देखा गया था.
मामले में पुलिस ने घटना के तुरंत बाद पूनम और उसके दो अन्य साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. कड़ाई से पूछताछ करने के बाद पूनम सिंह ठाकुर ने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली. पूनम ने ही मृतक हरीश गिलहरे को मारने का प्लान बताया था. मंदिर हसौद पुलिस का कहना है कि मृतक ने आरोपी पूनम सिंह से शराब के नशे में गाली गलौच की थी. इसी के चलते उसने किशन को मारने की योजना बनाई और इसके लिए उसने पिपरहट्टा निवासी नाबालिक आरोपी को मृतक की स्कूटी से भानसोज भेजकर अपने दोस्त प्रकाश निर्मलकर और एक अन्य नाबालिक को बुलाया.

आरोपी पूनम मृतक को घटनास्थल लेकर गया. वहां पहले से केवल,प्रकाश और एक नाबालिक आरोपी मौजूद थे. इसी बीच उसने चाकू से वार कर किशन को मौत के घाट उतार दिया. किशन को चाकू से मारते देख डरकर दो आरोपी वहां से चले गए. फिर आरोपी पूनम ने पिपरहट्टा के ही रहने वाले राहुल वर्मा से पेट्रोल मंगाया और किशन के शव और उसकी स्कूटी को जला दिया. स्कूटी को जलाने के बाद आरोपियों ने उसे घटनास्थल से तीन किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here