Home छत्तीसगढ़ फर्जी फेसबुक आईडी बना करता था अश्लील मैसेज,फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले...

फर्जी फेसबुक आईडी बना करता था अश्लील मैसेज,फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार

58
0

राजनांदगांव(दावा)। पीड़ितागण के मोबाईल नंबरो पर दिनांक 30 अगस्त 2020 से किसी काम्या साहू नाम के फर्गी फेसबुक एकाउंट में आवेदिकागण के फोटो डाल कर अश्लील फोटो एवं अश्लील मैसेज भेजा करता था इस प्रकार आरोपी द्वारा आवेदिकागण के मोबाईल फोन के फेसबुक पर काम्या साहू के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील मैसेज एवं अश्लील फोटो भेजा करता था कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध क्रमांक-554/2020 धारा- 354(क)(1)(iv), 509 (ख) भाववि एवं 66 (सी), 66 (डी) आईटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता लेते हुए थाना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी, चौकी चिखली प्रभारी चेतन चंद्राकर एवं उनके टीम को आरोपी को पकड़ने के लिए सक्त निर्देश दिया गया।

पुलिस अधीक्षक श्री डी. श्रवणकुमार के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक नगर श्री कविलाश टंडन,
अतिधपुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई एवं नगर पुलिस
अधीक्षक श्री मणिशंकर चंद्रा के मार्गदर्शन व निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली, चौकी चिखली प्रभारी चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी का लोकेशन चिखली क्षेत्र का पाये जाने पर पतासाजी के लिए टीम चिखली रवाना किया गया जो चिखली आसपास पूछताछ करने पर आरोपी दीनदयाल नगर चिखली राजनांदगांव का होना पाया गया जो उसके सकूनत पर दबिश दिया गया। जो आरोपी अपने सकूनत पर उपस्थित मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया। आरोपी से गवाहो के समक्ष घटना के विषय मे पूछताछ करने पर आरोपी पुष्पेन्द्र साहू द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि पीड़ितागण उसके सहपाठी थे जो पूर्व रंजिश को लेकर
अपने दादी के मोबाइल नंबर 9770897832 से काम्या साहू के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसमें पीड़ितागण के फोटो का उपयोग कर उनको एवं उनके पहचानवालों को अश्लील मैसेज करता था। आरोपी पुष्पेन्द्र साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 21 वर्ष साकिन दीनदयाल नगर चिखली चौकी चिखली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव द्वारा घटना कारित करना स्वीकारने पर दिनांक 05.11.2020 को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना कोतवाली, चौकी चिखली एवं सायबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here