देवपुरा में हुई महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी
राजनांदगांव (दावा)। गंडई थाना क्षेत्र के देवपुरा गांव में गुरुवार को हुई एक महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। महिला की हत्या उसके ही दामाद द्वारा की गई है। पुलिस आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी दामाद द्वारा अपनी सास से रुपए की मांग की गई थी। रुपए देने से इंकार करने पर आरोपी दामाद ने अपनी सास के सिर पर खटिया के खुरा से हमला कर हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।
गौरतलब है कि देवपुरा गांव में गुरुवार को महिला सरोज शर्मा पति देवशरण शर्मा की लाश घर में खून से लथपथ हालत में मिली थी। मृतिका के पति देवशरण शर्मा ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया था। पुलिस मौके पर पहुंच हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।
घटना के बाद भागते समय आरोपी का हुआ एक्सीडेंट
विवेचना के दौरान पुलिस आसपास पडोस से पूछताछ की। इस दौरान घटना के दिन शाम को मृतिका के घर के बाहर उसके दामाद विजय मिश्रा को बाइक में देखा गया था। पुलिस दामाद विजय मिश्रा से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी दामाद विजय शर्मा द्वारा सास सरोज शर्मा से पैसे मांगने पर देने से इंकार कर देने से आरोपी व उसके खानदान को भलाबुरा कहने पर आवेश में आकर पास पडे लकडी खूरा से बॉए कान के पीछे मार मारने की जानकारी दी। घटना में सास सरोज शर्मा की मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी दामाद घबराहट में घर में ताला लगा कर चाबी लेकर वहां से भाग गया और रास्ते में उसका एक्सीडेंन्ट हो गया। घटना में आरोपी के चेहरे पर चोटे आई है । पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में प्रयुक्त कपड़े और बाइक के चाबी को उसके वैशाली नगर भिलाई स्थित किराए के मकान से जब्त कर लिया है।