मोहगांव थाना क्षेत्र के पैलीमेटा निवासी गुमशुदा युवक की लाश को किया पुलिस ने बरामद
राजनांदगांव (दावा)। मोहगांव थाना क्षेत्र के पैलीमेटा निवासी चमकौर सिंह सन्धु के गुमशुदा होने की शिकायत 3 नवम्बर को पुलिस से हुई थी। पुलिस गुम इंसान का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। विवेचना के दौरान पूछताछ में चमकौर सिंह सन्धु की उसकी पत्नी और साले द्वारा मिल कर हत्या करने का खुलासा हुआ है। पति के मारपीट से परेशान उसकी पत्नी ने अपने भाई के साथ मिल कर पति की हत्या की थी। पुलिस आरोपी पत्नी और साले को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
साड़ू ने जताया था उसकी पत्नी पर शंका
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 3 नवम्बर को प्रार्थी रविन्द्र सिंह निवासी परपोडी जिला बेमेतरा ने अपने साडू भाई धमकौर सिंह सन्धु उम्र 35 वर्ष निवासी पैलीमेटा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रार्थी द्वारा गुमशुदा की पत्नी निशा कौर द्वारा अपने पति के साथ कुछ गलत करने की शंका जाहिर की गई थी।
अपहरण या आत्म हत्या संबंधी बयान देकर कर रहे थे दिगभ्रमित
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम बना कर ग्राम पैलीमेटा रवाना की। इस दौरान पुलिस द्वारा गुमशुदा चमकौर सिंह की पत्नी निशा कौर सन्धु व ससुराल वाले से पूछताछ की गई । जो गुम शुदा के अपहरण तथा आत्म हत्या करने संबंधी दिगभ्रमित करने वाली बाते बताने लगे। पुलिस इस दौरान चमकौर सिंह की पत्नी व ससुराल वालों का मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कड़ी पूछताछ की। इस बीच धमकौर की पत्नी निशा कौर द्वारा अपने पति चमकौर सिंह 31 अक्टूबर की रात्रि अपने भाई जसबीर सोनी द्वारा चाकू मारकर हत्या कर शव को पैलीमेटा डेम में फेंकना बताई। जिसकी तस्दीक हेतु पुलिस गोताखोर टीम तलब कर 5 नवम्बर को गोताखोर टीम की सहायता से गुमशुदा का शव बरामद किया। शव को चादर में लपेट कर दो बड़े वजनी पत्थरों के साथ बांध में फेंका गया था। प्रार्थी द्वारा शव की पहचान चादर व पहने हुये कपड़े से की गई।
हत्या के बाद शव को जलाए फिर फेंके बांध में
प्रकरण के मुख्य मृतक के साले आरोपी जशवीर सोनी से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर की रात्रि अपनी बहन निशा कौर के साथ उसके पति चमकौर सिंह द्वारा मारपीट की जानकारी मिलने पर वह दुर्ग से पैलीमेटा आकर अपने जीजा चमकौर सिह सन्धु की चाकू मारकर हत्या कर शव को पन्नी में लपेट कर टाटा मैजिक में ले जाकर मगरकुण्ड के पास पेट्रोल डालकर जलाना फिर 2 नवम्बर को अपनी बहन को चादर लेकर रात्रि में उक्त शव को पैलीमेटा बांध में फेकना बताया गया। प्रकरण में पुलिस ने आरोपी गण जशबीर सोनी व निशा कौर के विरूद्ध धारा 302,201,34 का मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।