Home छत्तीसगढ़ जिले में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का गोरखधंधा

जिले में धड़ल्ले से चल रहा अवैध शराब का गोरखधंधा

47
0


लालबाग पुलिस ने 67 पौव्वा शराब के साथ दो और मोहला पुुलिस ने 37 लीटर कच्ची शराब के साथ 3 आरोपियों को दबोचा

राजनांदगांव (दावा)। जिले में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। कोचियों द्वारा बड़ी मात्रा में शराब ले जा कर बेचा जा रहा है। शुक्रवार को लालबाग पुलिस ने दो कोचियो को 67 पौव्वा अवैध शराब और मोहला पुलिस ने 37 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ तीन आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

लालबाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति कविराजटोला गांव में अवैध रुप से शराब बेचने के लिए रखा है। पुलिस गांव पहुंची और शराब रखने वाले नन्दुराम पिता दुखित राम टंडन के पास से 47 पौव्वा अंग्रेजी शराब बरामद की है। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी नरोत्तम खुटेल पिता शंकर खुटेल के कब्जे से और 20 पौव्वा देशी शराब बरामद की है।
वहीं मोहला पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापामार कार्रवाई कर आरोपी सादुराम पिता श्रीराम कचलामे ग्राम देवरसुर के कब्जे से 12 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी तुलसीराम पिता कुंवर सिंह मरकाम निवासी ग्राम मासूल के पास से 10 लीटर और तीसरी कार्रवाई में आरोपी तेजराम पिता गौंतरिहा भुआर्य के पास से 15 लीटर शराब बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here