राजनांदगांव(दावा)। रसमड़ा स्थित टॉपवर्थ स्टील कंपनी में एक अकुशल ठेका श्रमिक राजेंद्र यादव पिता मंगलूराम यादव (40) की काम करने के दौरान पांच नवंबर गुरूवार को हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मजदूर राजेन्द्र यादव चार नवंबर को नाइट शिफ्ट में काम पर गया था, जहां वह रात में 12.30 बजे सो गया था। सुबह वह बेहोशी की स्थिति में मिला। फिर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम पश्चात मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक का एक लडक़ा और एक लडक़ी है, जिनके सर से पिता का साया उठ गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कंपनी प्रबंधन से बात कर पीडि़त परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग रखी, जहां 11 लाख रुपए देने की सहमति टॉपवर्थ स्टील कंपनी ने दी।
वहीं 25 हजार रूपए तत्काल मृतक के अंतिम संस्कार के लिए भुगतान कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया है। साथ ही तीन-चार दिनों के भीतर 25 हजार रूपए का भुगतान और किया जाएगा, जिसके लिए समझौता पत्र पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कंपनी प्रबंधन द्वारा सहमति देकर हस्ताक्षर किया गया है। जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, रिवेंद्र यादव क्षेत्रीय जनपद सदस्य अजय वैष्णव, सरपंच ममता साहू, सरपंच प्रतिनिधि भागवत साहू, उपसरपंच नंदकुमार साहू, नंदू निर्मलकर, चेतन साहू उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों ने पीडित परिवार के प्रति संवेदना जताई है एवं हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। मजदूर युवक की मौत किन परिस्थितयों में हुई, अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।