राजनांदगांव (दावा)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने दो दिवसीय विधानसभा प्रवास पर आज दोपहर 2 बजे राजनांदगांव पहुंचे और अपने अनुपम नगर रोड स्थित कार्यालय में 5 बजे तक जनता से मेल मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण किए, तत्पश्चात वह स्थानीय पत्रकारों से रूबरू हुए, डॉ रमन सिंह ने कोरोना संक्रमण से दिवंगत हुए कार्यकर्ताओं व परिजनों को शोक सांत्वना देने हेतु उनके घर जाकर मिलने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की और वह पूर्व एल्डरमैन रमेश नारायणी के निवास गए, फिर सतीश कन्नौजे के भाई राजेंद्र सोनी के दुखद निधन पर उन्हें शोक सांत्वना देने हेतु उनके निवास स्थान पर पहुंचे, उसके बाद डॉ रमन सिंह बरैया जी के घर गए। बरैया जी के घर पर शोक सांत्वना प्रकट कर डॉ रमन सिंह राजनांदगांव की नोनी शोभा सोनी के दुखद पर उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया।
डॉ. रमन सिंह कार्यकर्ताओं के परिजनों से भेंट कर शाम 6.30 बजे शिवनाथ वाटिका पहुंच कर कोरोना वारियर्स के सम्मान समारोह में शामिल हुए और कोरोना संक्रमण काल के समय सहयोग देने वाली सभी सामाजिक संगठनों एवं उन व्यक्तियों का जिन्होंने अपनी और परिवार की चिंता छोडक़र दूसरों की मदद करने में अपने हाथ आगे बढ़ाए और उन सभी का शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता लीलाराम भोजवानी, संतोष अग्रवाल, सुरेश एच लाल, दिनेश गांधी, सचिन बघेल, भरत वर्मा, सौरभ कोठारी, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, कोमल सिंह राजपूत, राजेश श्यामकर, किशुन यदु, समीर श्रीवास्तव, आकाश चोपड़ा सहित प्रमुख नेता उपस्थित थे।
स्व. शोभा सोनी के परिजनों से मिले डॉ. रमन
राजनांदगांव(दावा)। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शुक्रवार को पूर्व महापौर एवं भाजपा नेत्री स्व. श्रीमती शोभा सोनी निवास पर पहुंचकर उनके आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान डॉ. रमन सिंह, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, अतुल रायजादा, तरुण लहरवानी, रविन्द्र सिंह, भारत वर्मा, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, परिजन कमल सोनी, श्रीमती अंजू सोनी, प्रहलाद सोनी, परी सोनी, रानू सोनी, हीरा लाल सोनी, शैलेश सोनी, यशोदा सोनी, सुमित्रा सोनी, शकुन सोनी, सुलेखा बक्शी, शिवराज सोनी, राजू वर्मा, सुरेश खंडेलवाल आदि उपस्थित थे।