Home छत्तीसगढ़ नांदगांव जनपद के नेता कर रहे हैं खुलेआम मुरूम चोरी

नांदगांव जनपद के नेता कर रहे हैं खुलेआम मुरूम चोरी

74
0

राजनांदगांव (दावा)। नांदगांव जनपद से जुड़े कुछ नेताओं द्वारा आसपास के गांवों में इन दिनों खुलेआम मुरूम की चोरी की जा रही है। वहीं खनिज विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। विभागीय साठगांठ के चलते खनिज माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मुरूम चोरी को लेकर राजनांदगांव जनपद से जुड़े कुछ कांग्रेस और भाजपा के नेताओं की जबर्दस्त जुगलबंदी देखी जा रही है।

कहने को वैसे तो ये नेता अलग-अलग राजनीतिक दलों के बैनर तले चुनाव जीतकर आए हैं, लेकिन आपसी सामंजस्य ऐसा है, जैसे चोर-चोर मौसेरे भाई। लोगों को सिर्फ दिखाने के लिए ये नेता राजनीतिक रूप से अलग-अलग हैं, लेकिन अवैध कारोबार में साथ-साथ हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जनपद क्षेत्र अंतर्गत तिलई, जराही, पदुमतरा, घुमका मेन रोड से लगे गांवों और सुकुलदैहान, डिलापहरी क्षेत्र में एक नामी नेता द्वारा विगत कई माह से खेतों से मुरूम चोरी का खेला जा रहा है। बकायदा जेसीबी लगाकर खेतों से मुरूम की खुदाई कर हाइवा से अवैध परिवहन किया जा रहा है। बताया जाता है कि घुमका क्षेत्र में चल रहे सडक़ निर्माण कार्यों में चोरी की मुरूम को खपाया जा रहा है।

दीपावली त्यौहार नजदीक होने के कारण लोग अपने-अपने घरों की साफ-सफाई, किसान धान कटाई और मिंजाई में मस्त हैं, वहीं मुूरूम चोरों द्वारा चोरी को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है। दिलचस्प बात यह है कि खनिज विभाग का अमला भी मूकदर्शक बनकर माफियाओं को छूट दे रखा है और ऐसे अवैध परिवहन में लगे वाहनों पर कार्रवाई के नाम पर जमकर उगाही की जा रही है। खनिज विभाग के निरीक्षक स्तर के एक कर्मचारी द्वारा पूरे जिले में खनिज माफियाओं से जमकर अवैध उगाही किए जाने की खबर है।

यही वह कर्मचारी है, जो अपने विभाग में किसी का फोन रिसीव नहीं करने की आदत के कारण बदनाम है। यदि कोई व्यक्ति कहीं पर खनिज चोरी की सूचना देना चाहे तो विभाग में कोई ऐसा अधिकारी या कर्मचारी ही नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here