Home छत्तीसगढ़ हुलिया बदलकर गार्ड की नौकरी कर रहा था अपहरण का आरोपी

हुलिया बदलकर गार्ड की नौकरी कर रहा था अपहरण का आरोपी

39
0

उड़ता पंजाब ढाबा संचालक के पुत्र का अपहरण का मामला, सोमनी पुलिस की कार्रवाई

राजनांदगांव (दावा)। सोमनी पुलिस ने बीते दिनों हुए अपहरण मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हुलिया बदलकर गार्ड की नौकरी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार को भी जब्त किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरार आरोपी शरद पिता नंदकिशोर तिवारी (28) निवासी ग्राम परासी थाना गढ़ जिला रीवा (एमपी) के खिलाफ धारा 363, 364 (क), 384, 120 बी और 34 के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। पिछले कुछ समय पहले टेडेसरा व देवादा के बीच संचालित उड़ता पंजाब ढाबा संचालक के पुत्र का अपहरण हुआ था।

इस मामले में सोमनी पुलिस ने ढाबा संचालक के पुत्र को सकुशल वापस लाया था और मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और कुछ आरोपी फरार थे। इस मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर सेल की मदद से आरोपी तक पहुंचे
सोमनी पुलिस के मुताबिक अपरहण कर फिरौती मांगने वाले मामले के फरार आरोपी की तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी को ट्रेस किया। आरोपी सूरत, गुजरात में हुलिया बदलकर गार्ड की नौकरी कर रहा था। घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2020 को बालक के अपहरण के दौरान बोलेरो क्रमांक एमपी 17 टीए 2265 को चलाकर वह रीवा ले गया था। वाहन को छुपाकर रखा था। मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here