Home छत्तीसगढ़ वेतन व बोनस से वंचित निगम कर्मी मेयर हाउस का करेंगे घेराव?

वेतन व बोनस से वंचित निगम कर्मी मेयर हाउस का करेंगे घेराव?

50
0

राजनांदगांव(दावा)। दीपावली पर्व पर नगर निगम के कर्मचारियों को वेतन और बोनस नहीं मिलने से रोष देखा जा रहा है। दो माह का वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारियों ने महापौर निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है।

नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद सिन्हा व उपाध्यक्ष श्रीमती बबीता कुलदीप ने बताया कि 27 अक्टूबर को महापौर, निगम अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित आयुक्त को ज्ञापन सौंपा जा चुका है। इसके बाद भी उनकी मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जबकि उन्हें ज्ञापन में बताया गया है कि समस्त निगम कर्मियों को वेतन भुगतान नहीं होने के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन में स्पष्ट किया गया था कि आगामी माह दीपावली का त्यौहार है, इसलिए 10 नवम्बर धनतेरस त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान किया जाना उचित होगा ताकि दीपावली का त्यौहार आप हम सभी पूरे परिवार के साथ हर्षोल्लास से मना सके। ज्ञापन सौंपे पखवाड़े भर बीतने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया। ज्ञात हो कि समस्त निगम कर्मचारियों/ दैनिक वेतन भोगी, स्वच्छता दीदी, सफाई मित्र व ठेका श्रमिकों को सितम्बर व अक्टूबर माह का वेतन नहीं पाया है।

चूंकि दीपावली त्यौहार सामने है, इसलिए निगम कर्मियों ने ज्ञापन सौंप कर पिछले दो माह का वेतन एवं नियमित कर्मचारियों को एडवांस राशि 10 हजार रूपये तथा दैनिक वेतन भोगी/ ठेका श्रमिक कर्मचारियों को वेतन सहित 5 हजार रूपये व स्वच्छता दीदी/ सफाई मित्र को प्रोत्साहन स्वरूप शासन की मंशानुरूप 3 हजार का राशि वेतन सहित भुगतान किये जाने की मांग की गई है। इस सम्बंध नगरीय निकाय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष महापौर व आयुक्त से मिलने की इच्छा प्रकट की लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया।

ज्ञात हो कि इन दिनों निगम के स्वास्थ्य अधिकारी सहायक अभियंता व सहायक ग्रेड 3 के कर्मी कोरोना से ग्रसित है इसके चलते महापौर से लेकर आयुक्त का नगर-निगम आना ही नहीं हो पा रहा इससे निगम कर्मियों के वेतन से लेकर दीपावली बोनस राशि प्रदाय नहीं हो पा रहा। इससे निगम कर्मी काफी आक्रोषित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here