Home छत्तीसगढ़ 11 पेटी शराब के साथ पांच गिरफ्तार

11 पेटी शराब के साथ पांच गिरफ्तार

41
0

राजनांदगांव (दावा)। त्यौहारी सीजन में अन्य राज्यो ंसे शराब तस्करी जिले में खपाने का खेल बेधडक़ चल रहा है। मंगलवार को पुलिस ने दो जिले के दो क्षेत्रों में दबिश देकर पांच लोगों को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया। आरोपियों के पास से करीब 11 पेटी शराब बरामद की गईहै।
चिल्हाटी पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र की शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 119 पौव्वा शराब बरामद की गई है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब की तस्करी रोकने चला रहे मुहिम के अंतर्गत चिल्हाटी पुलिस रेंगाकठेरा रोड में नाकाबंदी लगा कर ्ररखा था। इस दौरान आरोपी भानुप्रताप कोर्राम पिता शिवप्रसाद और राजेन्द्र ठाकरे पिता श्यामसाय निवासी केरेगांव थाना डोंगरगांव द्वारा बाइक में महाराष्ट्र से अवैध रुप से शराब की तस्करी कर यहां लाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को 119 पौव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


इसी तरह बूचाटोला चौक थाना छुरिया में नाका लगाकर (1) मोटरसायकल स्प्लेंडर प्लस क्रं. सीजी 04 केडी 4592 में द्वारका प्रसाद कपूर डेहरिया पिता फगवाराम उम्र 29 वर्ष निवासी वाको थाना कोटगुल जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र से 50 पाव देशी दारू टायगर संतरी केवल महाराष्ट्र में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा, मारुति सुज़ुकी इको वैन क्रमांक सीजी 08 एके 7211 में गुलशन पिता भीखम पटेल उम्र 19 वर्ष निवासी बम्हनीभाटा थाना डोंगरगाँव से महाराष्ट्र 300 पाव (6पेटी) देशी दारू टायगर संतरी, कल्लू बंजारी से काकोड़ी रोड में नाका लगाकर स्कूटी क्रमांक सीजी 08 एन 9041 में अवैध मदिरा का परिवहन करते मनोज पिता रामसिंग यादव उम्र 35 वर्ष निवासी होच्चेटोला थाना मंगचुवा जिला बालोद से 48 पाव देशी दारू टायगर संतरी तथा तीनों वाहनों को जप्त किया गया। सभी आरोपियो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here