Home छत्तीसगढ़ मरवाही में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर जश्न

मरवाही में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत पर जश्न

95
0

शहर कांग्रेस ने पटाखे फोडक़र मिठाई बांटकर खुशियां मनाई

राजनांदगांव(दावा)। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस की एतिहासिक जीत पर मंगलवार 10 नवंबर को मानव मंदिर चौक में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पटाखे फोडक़र मिठाई बांटकर जोशिले नारेबाजी कर खुशियां जाहिर की।
शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव सूर्यकांत जैन ने बताया कि जैसे ही कांग्रेस की लीड बढ़ती गई कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों की भीड़ बढ़ती गई। मरवाही उपचुनाव में डा.केके धु्रव ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई, जिस पर शहर कांग्रेस द्वारा जयस्तंभ चौक से रैली निकालकर गगनभेदी नारे लगाते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद, मोहन मरकाम जिंदाबाद, मोहम्मद अकबर जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी नारे लगाते हुए पटाखे फोडक़र मिठाई बांटकर जीत की खुशियां बांटी गई।

उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर हेमा देशमुख, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, मामराज अग्रवाल, आसिफ अली, फिरोज अंसारी, नासिर जिंदरान, झम्मन देवांगन, अमित चंद्रवंशी, डा.राकेश कुमार, बबलू कसार, राजा त्रिपाठी, संदीप जायसवाल, प्रवीण मेश्राम, पार्षदगण महेश साहू, मनीष साहू, अमिन हुद्दा, प्रभात गुप्ता, मोहसीन खान, मानव देशमुख, मोहन साहू, शुभम कसार, तौसिफ गोरी, अभिमन्यू, हनी ग्रेवाल, विकास गजभिए, अतुल शर्मा, विजय अग्निहोत्री, चिंटू शर्मा, राजू जायसवाल, भोजु भाई, राजू खान, विशु आजमानी, सुरेन्द्र गजभिए, मयंक सोनी व वरिष्ठ कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here