Home छत्तीसगढ़ बीज उत्पादक किसानों को न्याय योजना की एक भी किश्त का भुगतान...

बीज उत्पादक किसानों को न्याय योजना की एक भी किश्त का भुगतान क्यों नहीं?

42
0

राजनांदगांव(दावा)। भाजपा किसान नेता अशोक चौधरी ने कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के इस आह्वान को हास्यास्पद बताया है, जिसमें रविंद्र चौबे ने किसानों से बीज उत्पादन की अपील की है। पिछले 2 वर्षों में बीज उत्पादक किसानों को कांग्रेस की सरकार ने 2500 रुपए प्रति क्विंटल से कम का भुगतान किया है। भाजपा सरकार में बीज उत्पादक किसानों को 25 प्रतिशत अधिक राशि का भुगतान किया जाता रहा है, जबकि कांग्रेस की सरकार ने समर्थन मूल्य में धान खरीदी के बाद किसान न्याय योजना के अंतर्गत 675 रूपए का प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों को भुगतान किया है और बीज उत्पादक किसानों को अभी तक राजीव न्याय योजना के अंतर्गत एक भी किश्त का भुगतान नहीं करके निराश किया है।

ऐसे में बीज निगम के मानक में अधिक खर्चा करके उत्पादन करने वाले किसान बीज निगम के लिए बीज क्यों तैयार करेंगे? साधारण विधि से धान उपार्जन कर समर्थन मूल्य में सोसाइटी में 2500 रुपए प्रति क्विंटल बेचकर ज्यादा फायदा उठा सकते हैं। कृषि मंत्री को बीज निगम के नियमों का ज्ञान नहीं है अथवा बीज निगम के लिए बीज तैयार करने वाले किसानों को कोई लाभ नहीं देना चाहते हैं। इस तरह की दोहरी नीति से आने वाले वर्ष में धान सोयाबीन अरहर की बीज उपलब्ध नहीं होगा, इन वक्त में दूसरे प्रदेशों से ज्यादा दामों में बीज खरीद कर छत्तीसगढ़ के किसानों को पूर्ति की जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ी वातावरण में उत्पादन भी प्रभावित होगा। छत्तीसगढ़ सरकार की सभी नीतियां फेल होते जा रही है। आर्थिक अभाव के कारण छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली प्रभावित हुई है, इससे उबरना छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here