Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : 10 माह से फरार था आरोपी, अब गिरफ्तार जानिए...

बड़ी खबर : 10 माह से फरार था आरोपी, अब गिरफ्तार जानिए क्या है मामला

50
0
राजनांदगांव(दावा)। नाबालिग लडक़ी को हवस का शिकार बनाकर 10 माह से फरार था आरोपी, अब गिरफ्तार, दुष्कर्म के आरोपी को अंबागढ़ चौकी पुलिस ने दबोच लिया। चौकी थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर ने बताया कि आरोपी पवन कुमार कोरेटी निवासी चावरगांव 10 माह पूर्व एक नाबालिक लडक़ी के साथ शादी का प्रलोभन दे बहला फुसला कर दुष्कर्म किया था। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 366,376,506 भादवी 5(ठ),6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया पुलिस कप्तान डी. श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेपी बड़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी घनश्याम कामड़े के निर्देशन पर विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। पुलिस ने मुखबिर की
सूचना पर आरोपी की गांव आने की जानकारी मिली जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की कोरोना संक्रमण की जांच कराई गई है। जिसके बाद ही उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here