खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग व एसडीएम की संयुक्त टीम द्वारा दुकानों में छापेमारी
राजनांदगांव(दावा)। त्योहारी सीजन में मिलावटी मिठाई व अन्य खाद्य समाग्रियों को खपाने की शिकायत सामने आती है। मिलावटी मिठाइयों व अन्य समाग्रियों की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा आषधि प्रशासन विभाग व एसडीएम की टीम लगातार दुकानों में छापामार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को संयुक्त टीम द्वारा डोंगरगांव के विभिन्न मिठाई दुकानों में दबिश दी गई और मिठाइयों का सेंपल लिया गया। जांच के दौरान न्यू योगेश दोसा कार्नर में एक्सपायरी कोल्डड्रिंग मिलने पर उसे नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई और दुुकान संचालक पर जुर्माना लगाया गया।जानकारी के अनुसार बुधवार को संयुक्त टीम ने डोंगरगांव स्थित योगेश स्वीट्स, मानसरोवर स्वीट्स, गौतम जलपान और राहुल स्वीट्स में दबिश दी। इन दुकानों से काजू कतली, पेड़ा, कलाकंद, मथुरा पेड़ा सहित अन्य मिठाई व मिक्चर की जांच की गई। इन दुकानों से मिठाइयों का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है।
वहीं टीम द्वारा मंगलवार को राजनांदगांव शहर में गंज लाइन स्थित दिगम्बर
जैन मंदिर भवन से नमकीन और हलवाई लाइन स्थित जैन स्वीट्स से काजू कतली का सेंपल लेकर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा टीम द्वारा सोमवार को खैरागढ़, छुईखदान और गंडई में भी दर्जनभर दुकानों में दबिश देकर मिठाई व अन्य खाद्य समाग्रियों का सेंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
त्याहारी सीजन में मिलावटी मिठाई बनाने की शिकायत सामने आती है। मिठाइयों व अन्य खाद्य समाग्रियों की जांच के लिए संयुक्त टीम बनाी गई है। टीम लगतार जांच के लिए दुकानों में पहुंच रही है और मिठाइयों का सेंपल लेकर जांच के लिए भेेजा जा रहा है। बुधवार को डोंगरगांव के आधा दर्जन दुकानों में दबिश देकर सेंल लिया गया है. इस दौरान न्यू योगेश दोसा कार्नर में एक्सपायरी कोल्डड्रिंक मिलने पर उसे नष्टीकरण करने की कार्रवाई की गई और दुुकान संचालक पर जुर्माना लगाया गया।
– नेमीचंद पटेल,
अधिकारी खाद्य सुरक्षा औषधि विभाग