राजनांदगांव(दावा) 6 नवंबर। नेशनल हाईवे स्थित सडक़ चिरचारी में रविवार दोपहर को एक कंटेनर और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बताया गया है कि राजनांदगांव की ओर से बोलेरो में सवार होकर एक बच्चे समेत तीन लोग चिरचारी से सटे तेलिनबांधा गांव की ओर जा रहे थे। चिरचारी में जब बोलेरो मुड़ रही थी, उसी बीच नागपुर की ओर से आ रही एक कंटेनर ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बोलेरो में सवार लोग और कंटेनर कंडक्टर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि बुलेरो में बैठे लोकेश यादव नामक 35 वर्षीय युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। घायलों में दिनेश साहू और कंटेनर कंडक्टर को छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर हालत में दोनों को राजनांदगांव मेडिकल सह जिला अस्पताल में रिफर किया गया।
बताया जा रहा है कि बोलेरो में सवार रहे दिनेश साहू और कंटेनर सह-चालक की स्थिति भी खराब है। इस संबंध में बागनदी थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगडे ने बताया कि घटना की पुलिस जांच कर रही है। कल दोपहर हुए यह हादसा कंटेनर चालक की लापरवाही के चलते हुआ है। कंटेनर की जोरदार ठोकर से बोलेरो के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कंटेनर भी पलटकर सडक़ से उतर गई। बोलेरो में सवार एक बच्ची सकुशल है। पुलिस ने बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया है।