Home छत्तीसगढ़ गौरी-गौरा विसर्जन करते तालाब में डूबने से युवक की मौत

गौरी-गौरा विसर्जन करते तालाब में डूबने से युवक की मौत

47
0


राजनांदगांव(दावा)16 नवंबर। शहर के बीचों-बीच स्थित एक तालाब में गौरी-गौरा विसर्जन के लिए पहुंचे मोहल्ले के एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

शहर के भरकापारा स्थित इंदिरा सरोवर में मठपारा के कुछ लोग पारंपरिक रूप से गौरी-गौरा विसर्जन करने पहुंचे हुए थे। इसी बीच मठपारा के 28 वर्षीय मनोज गोंड भी विसर्जन के लिए तालाब में उतर गया।

बताया जाता है कि तैरते हुए मनोज गोंड आगे निकल गया। इसी बीच सांस फूलने से उसकी पानी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विसर्जन के दौरान काफी तादाद में मोहल्ले के लोग जुटे थे। एकाएक मृतक के संबंध में पतासाजी शुरू हुई, तब इस बात की जानकारी मिली कि युवक की डूबने से मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here