Home छत्तीसगढ़ कमरे में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले, पुलिस...

कमरे में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिले, पुलिस मौके पर पहुंची

49
0

रायपुर। अभनपुर के केंद्री गांव में आज सुबह एक परिवार के 5 सदस्यों के शव बरामद किए गए। मजदूर कमलेश साहू का शव एक कमरे में फांसी पर लटका हुआ था। वहीं दूसरे कमरे में उसकी पत्नी, मां व उसके दो बच्चे भी मृत पाए गए। अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में लगी है। फिलहाल कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि उनकी टीम घटना को लेकर परिजनों और गांव वालों से पूछताछ में लगी है। फिलहाल और ज्यादा कुछ जानकारी सामने नहीं आई है।

गृहमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
दूसरी तरफ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी अजय यादव से फोन पर बात की है और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री के निर्देश पर एसडीओपी त्रिपाठी भी केंद्री ग्राम पहुंचकर जांच में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here