राजनांदगांव(दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण ने आज कोविड-19 संक्रमण के मद्देनर राजनांदगांव शहर के प्रमुख मार्केंट एवं सब्जी बाजार का आकस्मिक निरीक्षण कर मास्क का उपयोग नहीं करने वालों पर चालानी कार्रवाई एवं कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वाले दुकानों पर सील बंद की कार्रवाई की गई। कलेक्टर, एसपी एवं उनकी टीम ने मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, सब्जी मार्केट एवं जयस्तंभ चौक का भ्रमण कर निरीक्षण किया।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि दीपावली त्यौहार के दौरान लोगों में बिना मास्क के निकलने की प्रवृत्ति बढ़ी है। दुकानदार एवं लोगों को मास्क का प्रयोग आवश्यक रूप से करने के लिए कहा गया है, अन्यथा चालानी एवं दुकान सीलबंद की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही से कोरोना संक्रमण बढऩे की संभावना बनती है। जैसे ही कोरोना के लक्षण दिखाई दे तत्काल जांच कराना चाहिए, ताकि जल्द से जल्द इलाज शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि दीपावली के दौरान लोगों में मास्क लगाने के प्रति शिथिलता आयी है। सभी कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करें तथा सर्तक एवं सजग रहे।
इस अवसर पर बिना मास्क के दिखाई देने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई कर उन्हें मास्क लगाने की समझाईश दी गई। कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन नहीं करने पर अग्रवाल मेटल स्टोर्स को सील बंद करने की कार्रवाई की गई। कलेक्टर श्री वर्मा ने कालीचरण गुप्ता के परिवार में उनके परिजनों को कोविड-19 होने के बावजूद दुकान खुला रखने पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 188 का उल्लंघन करने पर सील बंद करने तथा एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के दौरान बिना मास्क के दिखाई देने वाले युवक-युवतियों एवं महिलाओं सभी को कोविड-19 के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए समझाईश दी गई। इस अवसर पर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक, एएसपी श्रीमती सुरेशा चौबे, एसडीएम मुकेश रावटे, सीएसपी मणिशंकर चंद्रा, प्रशिक्षु डीएसपी मयंक रणविजय एवं रूचि वर्मा सहित जिला, पुलिस, राजस्व एवं नगर निगम की टीम उपस्थित थे।