Home छत्तीसगढ़ नांदगांव स्टेशन की विद्युत व्यवस्था पर बिफरे डीआरएम,कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, व्यवस्था...

नांदगांव स्टेशन की विद्युत व्यवस्था पर बिफरे डीआरएम,कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं, व्यवस्था दुरूस्त करें

41
0

राजनांदगांव(दावा)। नागपुर रेल्वे के डीआरएम मनिंदर उत्पल ने शनिवार को राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन का मुआयना कर स्टेशन की अंदरूनी व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। विशेष सेलून से निरीक्षण करने पहुंचे श्री उत्पल ने प्लेटफार्म में टूटी कुर्सियों और खराब विद्युत व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी देते हुए स्टेशन प्रबंधन को सभी बुनियादी व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्लेटफार्म के भीतर यात्रियों के कुर्सियों को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्युत व्यवस्था को भी बेहतर बनाने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि विशेष सेलून से सीधे राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन का रूख किया। करीब घंटेभर उन्होंने प्लेटफार्म में घूमकर निर्माण कार्यों की जानकारी ली। बाद में उन्होंने स्टेशन के बाहरी हिस्सों का भी अवलोकन किया।

बताया जाता है कि उन्होंने विशेष रूप से तकनीकी कार्यों को तय समय पर पूरा करने पर जोर दिया। स्थानीय रेल्वे अफसरों को कुछ कार्यों को लेकर उन्होंने जानकारी ली। बाद में वह बांकल और डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन का मुआयना करने के लिए पहुंचे। इससे पहले डीआरएम के दौरे के मद्देनजर स्टेशन के अंदरूनी और बाहरी व्यवस्था को प्रबंधन ने बेहतर बनाने का काम किया। डीआरएम के प्रवास के चलते स्थानीय रेल्वे अधिकारी काफी अलर्ट रहे। डीआरएम ने रेल्वे के निचले कर्मियों से अफसरों के बंगलों में कार्य लिए जाने की जांच करने का आश्वासन दिया।


इस दौरान डीआरएम द्वारा स्टेशन में चल रहे फूट ओवर ब्रिज व एस्केलेटर निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम उप्पल स्टेशन के सफाई व्यवस्था की सराहना की और चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने दिशा निर्देशित किए। श्री उप्पल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राजनंदगांव स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज व एस्केलेटर का काम चल रहा है और जल्द ही स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 1, 2 और 3 एवं गुड शेड के पास भी एक्केलेटर और फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। पत्रकारों के साथ चर्चा में डीआरएम ने कहा कि यहां पर लोकल ट्रेन संचालन का फैसला मंत्रालय से आदेश के तत्काल बाद किया जाएगा। उन्होंने जल्द ही लोकल ट्रेन संचालन की उम्मीद जताई।

डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन का भी किया निरीक्षण
रेलवे डीआरएम मनिंदर सिंह उप्पल डोंगरगढ़ रेल्वे स्टेशन पहुंचकर समस्त तकनीकी कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया एवं समस्त कर्मचारियों के साथ कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की व आमजनों को इससे निपटने में आ रही परेशानी पर चिंता जाहिर की. उप्पल निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन चौथे व नए प्लेटफार्म के विषय में उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की. उपस्थितजनों द्वारा लोकल ट्रेनें चालू होने के विषय में प्रश्न किया गया तो उन्होंने बताया कि जब तक यह महामारी नियंत्रण में नहीं आ जाता तब तक यह संभव प्रतीत नहीं होता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here