Home छत्तीसगढ़ गोबर खरीदी योजना की पूरे देश में चर्चा- मरकाम

गोबर खरीदी योजना की पूरे देश में चर्चा- मरकाम

46
0

कार्यकर्ता सम्मान समारोह में शामिल हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने की भूपेश सरकार की तारीफ

राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार को राजनांदगांव आगमन हुआ और कांग्रेस के दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए। इसके पूर्व श्री मरकाम महापौर निवास पर रुके और स्वल्पाहार किया तत्पश्चात वे पोस्ट ऑफिस चौक पर स्थित सहित उदय मुदलियार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कांग्रेस भवन पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीसीसी अध्यक्ष मरकाम ने प्रदेश के भूपेश सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य सरकार के गोबर खरीदी योजना की पूरे देश में चर्चा हो रही है। कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद अध्यक्ष मरकाम खुज्जी विधानसभा के मोक्षधाम साकरदहरा में दीपावली मिलन समारोह में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं को दीपावली की बधाई देते हुए आगामी विधानसभा की तैयारी के लिए जुट जाने की बात कही। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी पंकज शर्मा, विधायक श्रीमती छन्नी साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

० अगले माह होगी सभी मंडलो और जिला कार्यकारिणी की घोषणा
इस दौरान मरकाम ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों के हितों को देखते हुे हर काम कर रही है एवं योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन भी किया जा रहा है। पत्रकारों से चर्चा के दौरान राजनांदगांव जिला कांग्रेस कमेटी के गठन में देरी को लेकर कहा कि जल्द से जल्द पूरे प्रदेश के सभी जिलों में इन ईकाईयों का गठन कर दिया जाएगा। दीपावली मिलन एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह को लेकर विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने बताया कि लम्बे अंतराल के बाद यह आयोजन किया गया है, जिससे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा प्रदान हो सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here