Home छत्तीसगढ़ बड़ी खबर: लिफ्ट लेकर बाइक लूटने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

बड़ी खबर: लिफ्ट लेकर बाइक लूटने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

47
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर के चिखली चौकी क्षेत्र में बीती रात को लिफ्ट लेकर एक युवक से नगदी रकम व बाइक को लूट कर आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से लूटे हुए बाइक व कुछ रुपए बरामद की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के शांति नगर निवासी मृणेन्द्र चौबे ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराया था कि वह शाम को कहीं से अपने बाइक में आ रहा था। इस दौरान शंकरपुर मोची पारा निवासी पिंटू उर्फ अमिनेष तिवारी पिता राजू तिवारी लिफ्ट लिया। इस दौरान आरोपी अमिनेष तिवारी सूनसान जगह में बाथरुम करने के नाम पर बाइक को रोकने का हलावा दिया। बाइक रोकने के बाद आरोपी अमिनेस तिवारी प्रार्थी मृणेन्द्र चौबे के पास रखे नगदी रुपए को मारपीट कर छीन लिया और उसके बाइक को लेकर फरार हो गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपी की तलाश शुरु की।

इस दौरान पुलिस टीम आरोपी के गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से लूटे हुए बाइक और 2 हजार रुपए को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here