Home छत्तीसगढ़ एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया देहदान

एक ही परिवार के तीन लोगों ने किया देहदान

47
0

प्रनाम की अनुकरणीय पहल पर वसीयतें जारी की

भिलाई(दावा)। सिंधिया नगर दुर्ग के एक ही परिवार से 3 लोगों ने एक साथ देहदान कर मानवता के अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की है। संजीव थवाईत और उनकी पत्नी लविना थवाईत के अलावा उनकी साली स्मृति टोप्पो ने प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के बाद देहदान की वसीयत जारी की है।

देहदान की औपचारिकताएं प्रनाम द्वारा उनके घर जाकर सम्पन्न करवाई गई। इस वसीयत में देहदानियों ने मानवता की भलाई के लिए एम्स रायपुर के नाम मरणोपरांत अपना मृत शरीर अध्ययन एवं अध्यापक हेतु दान करने का संकल्प लिया।

इस पुनीत कार्य हेतु दहदानियों के परिजन सृष्टि थवाईत और प्रिया ठावरे ने देहदान की वसीयतों में साक्षी के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। इस दौरान प्रनाम के स्वयंसेवक संतोष तिवारी, देवेन्द्र लहरी एवं विनोद साहू ने भी विशेष सहभागिता प्रदान की। उल्लेखनीय है किए सामाजिक संस्था प्रनाम की इस मानवसेवा की अनूठी पहल से जुडक़र विगत 12 सालों में अभी तक 986 प्रबुद्धजनों देहदान कर चुके है। देहदान एवं नेत्रदान के इच्छुक लोग प्रनाम के हेल्पलाइन नंबर 9479273500 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here