Home समाचार शादियों में दोनों पक्षों से अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने...

शादियों में दोनों पक्षों से अधिकतम 200 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति

46
0

रायपुर (दावा)। राजधानी समेत जिले में होने जा रही शादियों में दोनों पक्षों से अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अधिक संख्या में बाराती या घराती हुए तो दोनों पक्षों पर कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए जिला प्रशासन ने निरीक्षण दल का भी गठन किया है। यह दल लगातार मानिटरिंग करेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के इस आदेश से उन लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है, जिन्होंने शादियों में सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया है। इतनी संख्या में लोग शादी में शामिल हुए तो शासन के नियम की अनदेखी होगी और यदि लोगों को शादी में आने से मना किया तो संबंध बिगडऩे का डर सता रहा है। शादियों के लिए अनुमति की जरूरत नहीं: कलेक्टर डा. एस. भारतीदासन ने बताया कि शादियों के लिए किसी भी तरह की अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। केवल नियमों का पालन करके लोग शादी कर सकेंगे।

शादियों के लिए मुहूर्त आज से
शादियों के लिए मुहूर्त बुधवार से शुरू हो रहा है। नवंबर में मात्र दो मुहूर्त 25 और 30 को ही श्रेष्ठ हैं और दिसंबर में 1, 7, 9, 11 ये चार मुहूर्त श्रेष्ठ हैं। इसके बाद अगले महीने 15 दिसंबर को मलमास शुरू हो जाने से फिर विवाह मुहूर्त पर रोक लग जाएगी। 14 जनवरी 2021 तक मलमास रहेगा। विवाह के लिए गुरु तारा यानी गुरु ग्रह का उदित होना आवश्यक माना जाता है। जनवरी में गुरु तारा अस्त हो जाएगा, जो फरवरी तक अस्त रहेगा, इसलिए विवाह मुहूर्त नहीं है। विवाह के लिए एक और कारक ग्रह शुक्र 16 फरवरी से 17 अप्रैल 2021 तक अस्त रहेगा। इसी बीच मार्च महीने में होलाष्टक और 14 मार्च से 14 अप्रैल 2021 तक मीन मलमास चलेगा। इस दौरान कोई भी संस्कार नहीं किए जा सकेंगे। शुक्र तारा उदित होने के बाद 22 अप्रैल से फिर विवाह मुहूर्त की शुरुआत होगी। जुलाई के पहले पखवाड़े तक शुभ मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद पुन: चातुर्मास शुरू हो जाने से विवाह के मुहूर्त नहीं होंगे।

इन नियमों का पालन जरूरी
० बारात में शामिल लोगों को एक मीटर शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है
० दोनों पक्षों के लोगों को मास्क पहनना जरूरी है, बिना मास्क के शामिल नहीं हो सकेंगे
० दोनों पक्षों के लोगों के लिए हैंड सैनिटाइजर और साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था होनी चाहिए
० शादियों में बैंड पार्टी की अनुमति है पर इसके लिए शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा

वर्जन
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादियों में अधिकतम 200 व्यक्तियों को ही शामिल होने की अनुमति रहेगी। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। – डॉ. एस. भारतीदासन, कलेक्टर, रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here