Home समाचार कौहाबाहरा जंगल में मिला नक्सल डंप, मलैदा बेस कैंप के पुलिस सर्चिंग...

कौहाबाहरा जंगल में मिला नक्सल डंप, मलैदा बेस कैंप के पुलिस सर्चिंग पार्टी को मिली सफलता

47
0

राजनांदगांव(दावा)। जिले के गातापार थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्चिंग पर निकले सुरक्षा बल के जवानों को ग्राम कौहाबाहरा के पहाड़ी जंगल में नक्सलियों द्वारा डंप कर रखे गए सामान बरामद किया गया है। बरामद सामानों में बरमार बंदूक का बैरल और एचई ग्रिनेड कवर सहित अन्य सामान शामिल है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र और राजनांदगांव पुलिस संयुक्त रूप से सीमावर्ती इलाकों में नक्सल विरोधी अभियान चला रही है। इसी सिलसिले में मंगलवार को सर्चिंग पार्टी को रवाना किया गया था। इस सर्चिंग टीम में जिला बल, डीआरजी, छसबल, आईटीबीपी और बीडीएस के जवान शामिल थे। गातापार के कैंप मलैदा अंतर्गत ग्राम कौहाबाहरा, घोड़ापाठ जंगल में भारी मात्रा नक्सली डंप बरामद किया गया।

प्लास्टिक ड्रम के अंदर छिपा कर रखे थे सामान

जंगल से एक प्लास्टिक ड्रम के अंदर एक नग भरमार बंदूक का बैरल, एक नग एचई ग्रिनेड का आउटर कवर, पांच बंडल इलेक्ट्रानिक वायर, एक नग सोलर प्लेट, बैटरी 23 नग, टार्च 24 नग, स्वीच, सेलोटेप, चाकू और कंवटर बाक्स मिला है। इस कार्रवाई में थाना बोरतलाब अब्दुल समीर, डीआरजी गातापार से उप निरीक्षक जितेंद्र डहरिया और गोंदिया से सउनि राजेंद्र भेंडारकर के साथ पूरी सर्चिंग टीम की सक्रिय भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here